नई दिल्ली। JNU Video Viral होने के बाद दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गई है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो करीब 35 सेकेंड का बताया जा रहा है और इसके सामने आते ही सियासी हलकों से लेकर आम लोगों के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं।

वायरल वीडियो में कथित तौर पर “मोदी-शाह की कब्र खुदेगी, जेएनयू की धरती पर” जैसे नारे सुनाई दे रहे हैं। इस नारेबाजी को लेकर कई लोग नाराजगी जता रहे हैं और इसे लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ बता रहे हैं। वहीं कुछ वर्ग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जोड़कर देख रहे हैं, जिससे बहस और गहरी हो गई है। हालांकि, वीडियो किस संदर्भ में और किस तारीख का है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।

JNU Video Viral मामले के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल जेएनयू प्रशासन या दिल्ली पुलिस की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक वीडियो की सत्यता और उसमें शामिल छात्रों की पहचान को लेकर जांच की जा सकती है।

गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहले भी छात्र राजनीति, विरोध प्रदर्शनों और नारेबाजी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रही है। हर ऐसे मामले में अभिव्यक्ति की आजादी और कानून-व्यवस्था के बीच संतुलन को लेकर सवाल खड़े होते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!