जशपुर।जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुईं कुल पाँच बालिकाओं को पुलिस ने विगत एक सप्ताह में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। इस सराहनीय प्रयास से न केवल परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौटी है, बल्कि पुलिस की सक्रियता व संवेदनशीलता भी सामने आई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस लगातार गुम बच्चों की खोज में जुटी है। इसी अभियान के तहत थाना बगीचा, नारायणपुर, आस्ता और पत्थलगांव क्षेत्रों से गुम हुई बच्चियों को सुरक्षित बरामद किया गया।

थाना बगीचा:
दिनांक 8 मई को एक 25 वर्षीय युवती के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती एक युवक अजय बहेलिया (सतना, म.प्र.) के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क में थी। युवक युवती को लेकर सतना जा रहा था। पुलिस ने तकनीकी टीम की सहायता से लोकेशन ट्रेस कर मनेन्द्रगढ़ के बिजुरी स्टेशन से दोनों को बरामद किया और युवती को परिजनों के हवाले किया गया।

थाना आस्ता:
दिनांक 5 मई को एक प्रार्थी ने अपनी नाबालिग बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में पता चला कि बालिका नाराज होकर अपनी सहेली के पास चली गई थी। उसे जशपुर बस स्टैंड से बरामद कर परिजनों को सौंपा गया।

थाना नारायणपुर:
यहां दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिग बालिकाएं गुम हुई थीं। पुलिस ने परिजनों, मुखबिरों और तकनीकी टीम की सहायता से दोनों को फरसाबहार व आस्ता क्षेत्र से बरामद किया।

थाना पत्थलगांव:
27 अप्रैल को दर्ज मामले में एक 19 वर्षीय युवती, जो अपने रिश्तेदार के घर रह रही थी, बिना बताए चली गई थी। पुलिस ने उसे ग्राम छीता (गौरेला थाना) से बरामद किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिला और बाल सुरक्षा जशपुर पुलिस की प्राथमिकता है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत हम हर गुमशुदा बालिका को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!