जशपुर: जशपुर जिले में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत चलाए गए विशेष अभियान में जशपुर पुलिस ने अद्भुत सफलता हासिल करते हुए पिछले एक माह में 32 गुमशुदा बच्चों को सकुशल ढूंढकर उनके परिजनों को सौंपा है। इनमें से 07 बच्चे देश के विभिन्न राज्यों   दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उड़ीसा से लाए गए हैं। यह कार्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व और दिशा-निर्देश में 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 के बीच संचालित किया गया।इस अभियान के दौरान विभिन्न थानों से प्राप्त गुम इंसान की रिपोर्टों के आधार पर जशपुर पुलिस की टेक्निकल टीम, मुखबिरों और परिजनों के सहयोग से इन बच्चों की तलाश की गई। कुल 55 मामलों में से 32 गुम बच्चों की दस्तयाबी की गई, जिनमें 7 मामलों में बच्चों को अन्य राज्यों से बरामद किया गया।

बगीचा थाना क्षेत्र में दो मामलों में 14 वर्षीय बालिकाओं को भगा कर ले जाने की शिकायत थी। इनमें से एक बालिका को आरोपी यदुराज वर्मा (32 वर्ष)  के कब्जे से मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से बरामद किया गया। आरोपी द्वारा इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क कर शादी का झांसा देकर बालिका को ले जाया गया था और उसका शारीरिक शोषण भी किया गया। आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 87, 64(2)(m) व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।दूसरे मामले में, बालिका खुद घर से नाराज होकर महाराष्ट्र चली गई थी और एक फैक्ट्री में काम कर रही थी। पुलिस ने उसे सकुशल वापस लाकर परिजनों को सौंप दिया।

थाना नारायणपुर क्षेत्र में 16 वर्षीय बालिका को आरोपी सोनू कुशवाहा (27 वर्ष) द्वारा शादी का झांसा देकर गुजरात ले जाया गया था। आरोपी ने भी बालिका का शारीरिक शोषण किया, जिस पर उसके विरुद्ध भी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।इसी तरह, दोकड़ा चौकी से गुम एक 16 वर्षीय बालिका को दिल्ली के चिल्ड्रन होम से दस्तयाब किया गया। सिटी कोतवाली जशपुर से गुम 17 वर्षीय बालिका को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से आरोपी राजेश राम यादव (27 वर्ष) के साथ बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।थाना आस्ता से 14 वर्षीय बालिका को दिल्ली महरौली से बरामद किया गया, जबकि दुलदुला क्षेत्र से गुम 10 वर्षीय बालक को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से सुरक्षित लाया गया। बालक रिश्तेदारों से मिलने बस में बैठकर वहां चला गया था।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत, गत एक माह 32 गुम बच्चों को जशपुर पुलिस ने सकुशल दस्तयाब किया है, जिनमें से 07 बच्चों को जशपुर पुलिस देश के विभिन्न राज्यों से सकुशल ढूंढकर, वापस लाई है , ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बच्चों को ढूंढने जशपुर पुलिस  का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!