जशपुर: जशपुर जिले में पशु तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। फरसाबहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने जंगल के रास्ते से अवैध रूप से ले जाए जा रहे 35 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से सकुशल मुक्त कराया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार पुलिस को 19 मई को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति ग्राम डांगीमुंडा से 35 नग गौवंशों को अम्बकछार मरघटी चौक होते हुए बेरहमी से पीटते हुए उड़ीसा के सिखजोर की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही फरसाबहार पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की और अम्बाकछार मरघटी चौक क्षेत्र में घेराबंदी कर तीन तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गौवंशों को मुक्त कराकर पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पशुओं का स्वामित्व लम्बोदर यादव के पास था और वे उन्हें अवैध रूप से उड़ीसा ले जा रहे थे।पुलिस ने लम्बोदर यादव (37 वर्ष), निवासी ग्राम डागीमुंडा, थाना फरसाबहार,पीताम्बर चौहान (35 वर्ष), निवासी बागबहार, थाना बागबहार,लडढू राऊत (55 वर्ष), निवासी झारापारा बागबहार, थाना बागबहार को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!