

जशपुर: जशपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए गुम हुई 20 वर्षीय युवती को मात्र दो घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। मामला थाना नारायणपुर क्षेत्र का है, जहां युवती बिना बताए घर से काम की तलाश में दूसरे प्रदेश जाने निकल गई थी।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने थाना नारायणपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी 26 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे घर से बिना बताए निकल गई थी। कुछ देर बाद उसने एक अनजान नंबर से फोन कर बताया कि वह काम की तलाश में मुंबई जा रही है और उसे ढूंढने की कोशिश न की जाए। इसके बाद उसका और उस नंबर दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों से खोजबीन की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुम इंसान का मामला दर्ज किया और तत्काल युवती की खोज शुरू कर दी। टेक्निकल टीम की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रैक की गई, जिसके आधार पर युवती का लोकेशन नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम कलिया, सिहारडांड में मिला। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने परिजनों के सहयोग से युवती को सिहारडांड रोड से बरामद किया।
पूछताछ में युवती ने बताया कि वह काम की तलाश में मुंबई जाने की सोचकर घर से निकली थी और बीते दो दिनों से अपनी सहेली के घर पर रह रही थी। पुलिस ने पुष्टि की कि उसके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।
इस मामले की कार्यवाही व गुम युवती को ढूंढने में थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप, आरक्षक अविनाश सोनी व अवीज खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना नारायणपुर क्षेत्र से एक युवती की गुम होने की सूचना थाने में दर्ज की गई थी, पुलिस ने प्रोफेशनल तरीके से कार्यवाही कर, सूचना के दो घंटे के भीतर ही गुम युवती को ढूंढ, सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।






















