
जशपुर: जशपुर पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया और उसकी बोलेरो गाड़ी से ठूंस-ठूंसकर भरे गए 14 नग गौवंशों को सकुशल बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में लोदाम थाना और मनोरा चौकी की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया।
जानकारी के अनुसार लोदाम थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे को मुखबिर से सूचना मिली कि सिल्वर रंग की बोलेरो (JH02-9977) में अवैध रूप से गौवंशों को भरकर गोविंदपुर (झारखंड) की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद लोदाम और मनोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने कांटाबेल गांव के पास नाकेबंदी की। इसी दौरान संदिग्ध बोलेरो आती दिखी, जिसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी।पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ने का प्रयास किया। कुछ दूर पर बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और आरोपी भागने लगे। पुलिस ने एक आरोपी खालिद खान (40), निवासी साईं टांगर टोली, थाना लोदाम को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। वाहन से 06 गौवंशों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।इसी दिन एक अन्य कार्रवाई में लोदाम थाना क्षेत्र के कोनबीरा जंगल के रास्ते से कुछ तस्करों द्वारा 08 गौवंशों को बेरहमी से हांकते हुए झारखंड ले जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। आरोपी भाग निकले, लेकिन सभी गौवंशों को मुक्त कर लिया गया। फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है।गिरफ्तार आरोपी खालिद खान के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और पशु परिवहन अधिनियम 1962 की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम हर्षवर्धन चौरासे, चौकी प्रभारी मनोरा दिनेश कुमार पुरैना, प्रधान आरक्षक एडवर्ड जेम्स तिर्की, वितीन भगत, प्रीतम टोप्पो, आरक्षक सुभाष पैंकरा, जगजीवन राम, भीख राम सहित पूरी टीम की सक्रिय भूमिका रही।