जशपुर।जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए ठगी के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

दरअसल यह मामला थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम विमड़ा का है। वर्ष 2020 में यहां के महिला समूह को किस्त स्वयं पटाने और अतिरिक्त 5 हजार रुपये लाभ देने का लालच देकर, आरोपियों ने भारत फाइनेंस कंपनी से करीब 3 लाख 80 हजार रुपये निकलवाए थे। शुरुआत में कुछ किस्तें जमा की गईं, लेकिन बाद में आरोपियों ने शेष रकम का गबन कर लिया। फाइनेंस कंपनी द्वारा लगातार नोटिस दिए जाने पर महिला समूह को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने जिला कलेक्टर कार्यालय जशपुर में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत पर जांच करते हुए थाना बगीचा पुलिस ने आरोपी लोकेश नायक, जगत नायक, राजेश कुमार गुप्ता, अयोध्या प्रसाद गुप्ता और गीता देवी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। पुलिस ने पूर्व में आरोपी जगत नायक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन अन्य आरोपी फरार थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन पर पुलिस टीम ने अंबिकापुर में दबिश दी और तीनों फरार आरोपी राजेश कुमार गुप्ता (27), अयोध्या प्रसाद गुप्ता (57) और गीता देवी (50), सभी निवासी ग्राम दरिमा चौक पारा, थाना दरीमा, जिला सरगुजा को पकड़ लिया। पूछताछ में अपराध स्वीकार करने और पुख्ता सबूत मिलने पर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। वहीं, एक अन्य आरोपी लोकेश नायक अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, एएसआई बैजन्ती किंडो, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, आरक्षक मुकेश पांडे, रमेश गृही और नगर सैनिक कृष्णा दिवाकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत बगीचा क्षेत्र में एक ठगी के मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!