प्रिंस सोनी, लखनपुर: लखनपुर नगर शुक्रवार को “लब्बैक या रसूल अल्लाह” और “सरकार की आमद मरहबा”* के नारों से गूंज उठा। अवसर था पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के 1500वें जन्मदिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी का, जिसे मुस्लिम समुदाय ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया।त्योहार की तैयारियां कई दिनों पहले से ही शुरू हो गई थीं। समुदाय के युवाओं ने लखनपुर जामा मस्जिद को रंग-बिरंगी झालरों और सतरंगी पतंगों से सजाया, वहीं घरों और मोहल्लों को आकर्षक लाइटिंग से सजाकर उत्सव का माहौल बना दिया।

5 सितंबर शुक्रवार को सुबह से ही त्योहार को लेकर गहमागहमी रही। दोपहर में जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद अंजुमन गौसिया कमेटी लखनपुर के सदर हाजी इदरीश खान के नेतृत्व में जामा मस्जिद से भव्य जुलूस निकाला गया। तिरंगा और इस्लामी झंडों के साथ नात-ख्वानी करते हुए जुलूस नगर की मुख्य सड़कों से गुजरा।

जुलूस पैलेस रोड, अस्पताल चौक, पठानपुरा, अब्दुल कलाम चौक, नेशनल हाइवे-130, जुनाडीह मार्केट और गुदरी चौक होते हुए प्रतीक्षा बस स्टैंड पहुंचा। यहां *सूर्यवंशी महासभा* के जिला अध्यक्ष रघुवर प्रसाद सूर्यवंशी, महासचिव प्रबंधन सूर्यवंशी, संजय सूर्यवंशी, संजय चौधरी सहित समाज के अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर जुलूस का स्वागत किया। एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई और शुभकामनाएं भी दी गईं।इसके बाद जुलूस ईदगाह पहुंचकर संपन्न हुआ। समापन अवसर पर सलाम व फातिहा खानी के पश्चात उपस्थित लोगों को शिरनी (प्रसाद) का वितरण किया गया। धर्मगुरुओं ने पैगंबर मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने का आह्वान किया।भव्य जुलूस में बड़ी संख्या में बुजुर्ग, युवा और बच्चे शामिल हुए और पूरे नगर में एकता और भाईचारे का संदेश दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!