

नारायणपुर: अबूझमाड़ के हरबेल जंगल क्षेत्र में भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए एक ग्रामीण को 44वीं बटालियन इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने त्वरित और साहसिक रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित अस्पताल पहुँचाया। घटना रविवार 30 नवंबर की है।
घायल युवक की पहचान गाओ पोटाई (पिता–सुक्कू पोटाई), निवासी ग्राम हरबेल के रूप में हुई। सूचना मिलते ही कंपनी ऑपरेटिंग बेस (COB) जटलूर से ITBP की ए कम्पनी की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर रवाना की गई और घायल को सुरक्षित जटलूर कैंप लाया गया।
कैंप में मौजूद मेडिकल स्टाफ SI (GD) सोहन लाल, CT (मेडिक) काशीदेव दर्शन् और CT विकास कुमार ने तत्काल प्राथमिक उपचार देकर उसकी स्थिति को स्थिर किया। स्थिति गंभीर होने पर कम्पनी कमांडर शैलेन्द्र कुमार यादव ने थाना ओरछा से एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायल को स्वास्थ्य केंद्र ओरछा भेजा।रेस्क्यू के दौरान ITBP के 12 जवान लगातार घायल ग्रामीण के साथ मौजूद रहे और उसे सुरक्षित उपचार केंद्र तक पहुँचाया। समय पर मिले इलाज के चलते घायल की जान बचाई जा सकी।
ITBP ने एक बार फिर कठिन और दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र में मानवीय सेवा और जनसुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है।






















