

अम्बिकापुर: नियंत्रक, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत लिखित परीक्षा हेतु योग्य अभ्यर्थियों को छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने सम्बन्धी निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लिखित परीक्षा हेतु जिले के पात्र अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापमं) की वेबसाईट में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने हेतु पात्र नहीं होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।






















