Post Office Savings Scheme: आरबीआई द्वारा पिछले साल रेपो रेट में 1.25 प्रतिशत की कटौती किए जाने के बावजूद डाकघर की तमाम बचत योजनाओं पर पहले की तरह ही बंपर ब्याज मिलता रहेगा। दरअसल, वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए भी डाकघर की बचत योजनाओं पर दी जा रही ब्याज दरों को यथावत रखने का फैसला किया है। आज हम यहां आपको डाकघर की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें अपनी पत्नी, मां, पिता, बेटे, बेटी, भाई या बहन के साथ निवेश कर हर महीने 9250 रुपये का फिक्स ब्याज कमा सकते हैं। जी हां, हम यहां डाकघर की मंथली इनकम स्कीम (MIS) के बारे में बात कर रहे हैं।

मंथली इनकम स्कीम पर मिल रहा है 7.4 प्रतिशत का ब्याज
डाकघर की मंथली इनकम स्कीम (MIS) पर अभी 7.4 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये के साथ खाता खुलवा सकते हैं। एमआईएस स्कीम के तहत आप सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये जमा करा सकते हैं और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। इस स्कीम के जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 लोगों को शामिल किया जा सकता है। अगर आप इस स्कीम में जॉइंट खाते के तहत अपनी पत्नी के साथ मिलकर 15 लाख रुपये का अधिकतम निवेश करते हैं तो हर महीने आपकी मोटी कमाई हो सकती है। डाकघर की एमआईएस स्कीम में 15 लाख रुपये जमा करें तो आपको हर महीने 9250 रुपये का फिक्स ब्याज मिलेगा।

एमआईएस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए डाकघर में होना चाहिए बचत खाता

पोस्ट ऑफिस की एमआईएस स्कीम में हर महीने ब्याज का भुगतान किया जाता है। ब्याज के ये पैसे सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। ये स्कीम 5 साल में मैच्यॉर हो जाती है। मैच्यॉरिटी के बाद आपके निवेश के सारे पैसे भी आपके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस में एसआईएस खाता खुलवाने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस का सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी है। अगर पोस्ट ऑफिस में आपका कोई बचत खाता नहीं है तो आपको पहले बचत खाता खुलवाना होगा, जिसके बाद ही आप मंथली इनकम स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं क्योंकि ब्याज के पैसे पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में ही ट्रांसफर किए जाते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!