

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में दीपावली के दौरान घर से इन्वर्टर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अमित पावले निवासी खुटनपारा, राजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे जब वह पटाखा फोड़कर घर लौटा तो देखा कि घर से बजाज कंपनी का इन्वर्टर (कीमत ₹6400) चोरी हो गया है। घटना की सूचना पर थाना राजपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 235/2025, धारा 305(क), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की।
विवेचना के दौरान पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ और सुराग लगाते हुए आरोपी शिवभजन उर्फ तूफ़ान अगरिया (24 वर्ष), निवासी ग्राम ओकरा थाना राजपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया इन्वर्टर बरामद कर जब्त किया गया है।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।






















