गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु तस्करी के एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना मरवाही क्षेत्र के ग्राम बहरीझोरकी नाका के जंगल में गौ सेवकों और ग्रामीणों की मदद से की गई सटीक घेराबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से 13 मवेशियों को सुरक्षित बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर 2025 को सक्रिय गौ सेवकों से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मटियाडांड से कुछ तस्कर अवैध रूप से मवेशी लेकर बहरीझोरकी नाका की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत को अवगत कराया गया। उनके निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सनीप रात्रे और चौकी प्रभारीउप निरीक्षक अजय वारे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी की योजना बनाई गई। यह पूरी कार्रवाई एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में की गई।पुलिस की टीम में प्रधान आरक्षक पवन राठौर, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह, आरक्षक मनोज मरावी और अमितेश पात्रे की भूमिका सराहनीय रही। ग्रामीणों और गौ सेवकों के सहयोग से जंगल मार्ग पर घेराबंदी करते हुए आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।आरोपी मवेशियों को बिना किसी दस्तावेज़, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र या वैध अनुमति के माध्यम से अवैध रूप से मध्यप्रदेश की ओर ले जा रहे थे। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे यह कार्य पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं, और मुख्य आरोपी अर्जुन सिंह राठौर इस गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पुलिस ने उनके पास से 11 मवेशी, 5 रस्सियां और 5 लाठियां जब्त की हैं।

सभी आरोपियों पर धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960, एवं धारा 61(2), 112 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी के नाम

1. अर्जुन सिंह राठौर, निवासी खालबहरा, जिला अनूपपुर (म.प्र.)
2. अशोक कुमार राठौर, निवासी खालबहरा, जिला अनूपपुर (म.प्र.)
3. जयप्रकाश सिंह मरावी, निवासी खालबहरा, जिला अनूपपुर (म.प्र.)
4. लवकुश मरावी, निवासी खालबहरा चौकी वेंकटनगर, जिला अनूपपुर (म.प्र.)
5. सजन सिंह पंडो, निवासी बरेहाडांड, जिला सूरजपुर (छ.ग.)
6. गुलाब सिंह नायक निवासी मटियाडांड, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छ.ग.।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!