

अंबिकापुर: होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के भूगोल विभाग में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा मिश्रा ने छात्रों को पर्यटन और भूगोल के आपसी संबंधों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विभिन्न उद्धरणों के माध्यम से बताया कि कैसे भूगोल का ज्ञान पर्यटन के जरिए व्यावहारिक रूप में अनुभव किया जा सकता है और पर्यटन स्थलों के सतत् विकास में इसकी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है।
विभाग के सहायक प्राध्यापक चंदा यादव और मनीषा राजवाड़े के मार्गदर्शन में छात्राओं ने सरगुजा जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर एक शॉर्ट वीडियो तैयार कर प्रस्तुत किया। इस वीडियो ने छात्राओं और शिक्षकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया और सभी ने इसे बेहद सराहा।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शांता जोसेफ के संरक्षण में आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक साबित हुआ।






















