बलरामपुर।बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत पनसरा में दिव्यांग की भूमि पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है। दिव्यांग युवती ने शासन और प्रशासन को 9 साल से ज्ञापन सौंपकर ऑफिसों का चक्कर लगा रही है। कही कार्रवाई न होने पर युवती ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर युवती की भूमि वापसी और दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन बलरामपुर के जिलाध्यक्ष सुदामा राजवाड़े ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहा कि वाड्रफनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनसरा के एक दिव्यांग युवती प्रान्ती पटेल पिता डोमन पटेल की भूमि पर बंधु लाल पटेल पिता कमल पटेल, इंद्रेश पटेल व त्रिपाठी पटेल ने ज़बरन कब्जा कर रखा है। युवती ने सन 2017 में अपनी जमीन पर कब्ज़ा पाने के लिए शासन और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 9 सालों से ऑफिसों का चक्कर
लगा रही है मगर दिव्यांग युवती का सुनने वाला कोई  नहीं है। युवयी ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन चंद्रगढ़-बलरामपुर के पास भूमि की दस्तावेजों के साथ लिखित ज्ञापन सौंपकर भूमि वापसी की गुहार लगाई है। वही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दिव्यांग युवती की भूमि वापसी और दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!