बलरामपुर। जिला कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की बदहाल स्थिति को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क की जर्जर हालत के कारण आम नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है, विशेषकर वर्षा ऋतु में स्थिति और भी खराब हो सकती है।कलेक्टर ने कहा कि बारिश का मौसम प्रारंभ हो चुका है और ऐसे समय में सड़कों की हालत यदि ठीक नहीं की गई तो दुर्घटना की संभावना भी बढ़ सकती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्राथमिकता से प्रकाशित की थी खबर

बता दें कि संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज ने हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की बदहाल स्थिति पर एक विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें सड़क की गड्ढों से भरी स्थिति, जनप्रताड़ना और दुर्घटनाओं की संभावना को उजागर किया गया था। इस समाचार के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल देखी गई

जिन स्थानों पर सड़कें अत्यधिक क्षतिग्रस्त हैं, वहाँ कार्य हो प्राथमिकता पर

कलेक्टर कटारा ने निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर सड़कें पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं या बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, उन स्थानों को चिह्नित कर तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य की गुणवत्ता और स्थायित्व का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि नागरिकों को लंबे समय तक राहत मिल सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!