बलरामपुर: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए जिले में प्रशासन ने अहम पहल की है। जिसके अंतर्गत ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ जैसे नियम को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई विभिन्न पेट्रोल पंप तक पहुँची, जहाँ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं मॉनिटरिंग की और पेट्रोल पंप संचालकों से चर्चा की। इस रैली के माध्यम से आमजन को संदेश दिया गया कि दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पम्पों में बिना हेलमेट पेट्रोल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित भी किया गया है कि बिना हेलमेट आने वाले वाहन चालकों को किसी भी स्थिति में पेट्रोल न दिया जाए। इसके साथ ही जिले के सभी अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा स्वयं पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण कर पेट्रोल पम्प संचालकों को नो हेलमेट नो पेट्रोल के नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि सड़क दुर्घटनाओं में हर साल हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं। इनमें से बड़ी संख्या दोपहिया चालकों और उनके पीछे बैठने वालों की होती है। अक्सर बिना हेलमेट चलाने की लापरवाही ही मृत्यु का प्रमुख कारण बनती है। इसे देखते हुए शासन-प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोग जागरूक होकर जिम्मेदारी निभाएं और सड़क सुरक्षा को अपनी आदत बनाएं। नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ नियम तभी सफल होगा जब नागरिक भी जिम्मेदारी निभाएँ और नियमों का पालन करें। हेलमेट पहनने से होने वाली जनहानि को रोका जा सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!