गौरेला पेंड्रा मरवाही: मिशन संचालक, जल जीवन मिशन  जितेन्द्र शुक्ला ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर  लीना कमलेश मंडावी, मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी  संजय सिंह एवं अधीक्षण अभियंता  परीक्षित चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मिशन संचालक ने जिले में चल रहे पेयजल योजनाओं की प्रगति की विकासखण्डवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को गंभीरता से समझने की जरूरत है। यह प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है, जिसे प्राथमिकता से पूरा करना है। उन्होंने जिले को मिले लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि लाने के साथ ही समर्पण भाव से कार्य करने कहा। उन्होंने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को जहां स्रोत नहीं है, वहां पानी के लिए सोक पिट बनाने के लिए कहा, जिससे भूमिगत जल स्तर को बढ़ाया जा सके।

मिशन संचालक ने बसंतपुर-जटादेवरी समूह जलप्रदाय योजना में आ रही कठिनाईयों से कलेक्टर को अवगत कराने और वन एवं विद्युत विभाग के समन्वय से 31 दिसम्बर तक पूर्ण कर हैंडओवर करने के निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि सभी घरों में जलप्रदाय करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे गांव जहां पानी का एक ही स्रोत है, वहीं से सभी तरफ पानी की सप्लाई करें। उन्होंने जिले में बन रहे आरसीसी उच्च स्तरीय जलागारों के निर्माण की जानकारी ली और प्रगतिरत कार्योंर् को जल्दी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जो जलागार पूर्ण हो गये हैं, उससे घरों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने कहा। मिशन संचालक ने जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत सोलर आधारित योजनाओं, समूह जलप्रदाय योजना, एफएचटीसी कवरेज के बारे में जानकारी ली और मिशन को सफल बनाने के लिए सीईओ जिला पंचायत को जिले का नेतृत्व करने कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला ंपंचायत मुकेश रावटे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता सहदेव प्रसाद सोनवानी, सभी उप अभियंता, सहायक अभियंता, जनपद सीईओ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित वन, आदिवासी विकास, लोक निर्माण, जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!