बलरामपुर। छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर द्वारा जारी आदेश क्रमांक एफ 2-6/दो-गृह/रापुसे/2025 दिनांक 14/05/2025 के तहत विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर निरीक्षक  कमलेश्वर भगत को उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।

पदोन्नति उपरांत आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में उनकी पाइपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर  द्वारा श्री भगत को कंधे पर सितारे लगाकर बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विभाग द्वारा सौंपे गए नवीन दायित्वों के कुशल निर्वहन हेतु शुभकामनाएं दी गईं।

इस गरिमामय अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!