

लखनपुर/ प्रिंस सोनी: लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लहपटरा में 14 नवंबर दिन शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे इनोवा क्रिस्टा ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मैं भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है। वहीं घटनास्थल से इनोवा क्रिस्टा वाहन चालक टायर फटने के इलाव्हील में गाड़ी दौड़ते हुए पलग़ड़ी में ले जाकर वाहन को छिपा दिया।लखनपुर पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंची और दुर्घटना कारीत वाहन को जप्त करते हुए मामले की जांच में जुटी है मृतक युवक का नाम सुदामा पिता स्वर्गीय कामेश्वर ग्राम लोसगा थाना लखनपुर निवासी बताया जा रहा है। मृतक युवक अपने मामा के साथ अंबिकापुर में रहकर खिड़की दरवाजा बनाने का कार्य करता था। सूचना पर परिजन भी अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे है घटना के बाद से परिवार जनों में शोक का माहौल व्याप्त है।






















