

बलरामपुर: जिले में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में सुशासन तिहार अंतर्गत आमजनों से प्राप्त शिकायतों एवं मांग के संबंध में प्राप्त आवेदनों का गुणवतापूर्ण निराकरण के लिए प्रशासनिक अमला तन्मयता से कार्य कर रहा है। जिसके निराकरण की जानकारी समाधान शिविरों के माध्यम से आमजनों को दी जा रही है। इसी कड़ी में आज विकासखण्ड शंकरगढ़ के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रेहड़ा प्रांगड़, बलरामपुर के अंतर्गत पंचायत भवन रनहत, कुसमी के पंचायत भवन मदगुरी एवं नगरपालिका क्षेत्र रामानुजगंज लरंगसाय टॉउन हॉल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
समाधान शिविर में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शिविरों में पहुंचे। जहां संबंधित विभागों के द्वारा निराकरण की जानकारी दी गई। शिविर में सभी विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाया गया, जहां आमनागरिक अपनी समस्या अनुसार संबंधित स्टॉल में पहुंचकर समाधान की जानकारी प्राप्त किए। साथ ही विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। शिविर में पंजीयन काउंटर के माध्यम से नये आवेदन भी लिए लिए गए प्राप्त होने वाले आवेदनों का यथासंभव समाधान भी किया गया। शेष आवेदनों का संबंधित विभागों द्वारा शीघ्र निराकरण किया जाएगा।
रेहड़ा समाधान शिविर में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा शामिल हुई। संबंधित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी समाधान शिविरों में पहुंच आमजनों की समस्याओं के निराकरण की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। जनप्रतिनिधियों द्वारा आमजनों से समाधान शिविर में भागीदारी दिखाते हुए अपनी समस्याओं का समाधान के साथ जनहितैषी योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत रनहत समाधान शिविर में देवी अहिल्या बाई होल्कर जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छाग्राही दीदीयों को उपहार भेंट किया गया। साथ ही पानी बचाओ संकल्प शपथ कार्यक्रम मोर गांव मोर पानी महाभियान के तहत जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन, अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा जल संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया। मदगुरी समाधान शिविर में 09 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई की रस्म कर पोषण आहार किट भेंट किया गया।
समाधान शिविर में जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहीमूलक सामग्री राशन कार्ड-36, आधार कार्ड-05, जॉब कार्ड-15, लखपति दीदी प्रमाण पत्र-08, वय वंदन कार्ड-05, मच्छरदानी-08, टीबी मरीजों को किट-02, नोनी सुरक्षा प्रमाण पत्र-10, 10वीं एवं 12वीं कक्षा में अच्छे नंबर से उर्तीण हुए 02 विद्यार्थियों को पुरस्कार, श्रम कार्ड-04, सहित प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 07 हितग्राहियों को चाबी सौंपी गई। मदगुरी में 12756 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 12733 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार शिविर अंतर्गत रेहड़ा में 852 आवेदन, रनहत में 1072 आवेदन एवं नगरपालिका रामानुजगंज में 615 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसका शत प्रतिशत निराकरण किया गया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन तिहार अंतर्गत तीसरे चरण में 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में 30 मई को विकासखंड रामचन्द्रपुर के अंतर्गत हाई स्कूल मैदान जामवंतपुर, वाड्रफनगर अंतर्गत पंचायत भवन के पास चलगली में तथा 31 मई को विकासखण्ड कुसमी के अंतर्गत स्कूल खेल मैदान श्रीकोट में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।






















