जयपुर |जयपुर में महाल रोड पर गुरुवार को 78वें आर्मी डे परेड का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्मोस मिसाइल, आधुनिक हथियार प्रणाली और बख्तरबंद वाहन प्रदर्शित किए गए। इस परेड में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की मौजूदगी रही।  परेड से पहले सेना प्रमुख ने शहीद जवानों को पोस्टह्यूमस सेना मेडल से सम्मानित किया। इसमें सुबेदार मेजर पवन कुमार, हवलदार सुनील कुमार, लैन्स नाइक दिनेश कुमार, लैन्स नाइक सुभाष कुमार और लैन्स नाइक प्रदीप कुमार शामिल थे।परेड कमांडर और अन्य वीर पुरस्कार विजेताओं ने सलामी ली, जबकि तीन चेतक हेलीकॉप्टरों ने परेड स्थल पर फूलों की बारिश की। 61वीं कैवेलरी की घुड़सवार टुकड़ियों ने सैन्य विरासत का प्रदर्शन किया। साथ ही अर्जुन टैंक, K-9 वज्र, धनुष तोपें, BMPs और ब्रह्मोस मिसाइल जैसे आधुनिक हथियार और बख्तरबंद वाहन भी प्रदर्शित किए गए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!