रायपुर में होने वाले बहुप्रतीक्षित India-South Africa Match के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले इस वनडे मुकाबले के लिए टिकट बिक्री आज 22 नवंबर शाम 5 बजे से ऑनलाइन शुरू हो रही है। वहीं ऑफलाइन टिकट खरीदने वालों के लिए सुविधा 24 नवंबर से उपलब्ध होगी।

मैच टिकट की शुरुआत 800 रुपये से की गई है, जिसे विशेष रूप से छात्रों के लिए निर्धारित किया गया है। हालांकि यह छूट केवल स्कूल या कॉलेज की वैध आईडी दिखाने पर मिलेगी और एक आईडी पर सिर्फ एक ही टिकट दिया जाएगा। क्रिकेट संघ ने टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रति आईडी चार सामान्य टिकटों की सीमा तय की है। इस India-South Africa Match के लिए कुल 46 हजार टिकट बिक्री के लिए रखे गए हैं।

अन्य टिकट श्रेणियों पर नजर डालें तो अपर-2 और अपर-4 स्टैंड के टिकट 1500 रुपये में उपलब्ध होंगे। लोअर-1 से लोअर-10 तक के टिकट 2500 रुपये में और लोअर-1B के टिकट 3500 रुपये में मिलेंगे। इसके अलावा कॉर्पोरेट बॉक्स की कीमतें भी तय कर दी गई हैं—सिल्वर बॉक्स 6000 रुपये, गोल्ड 8000 रुपये, प्लेटिनम 10,000 रुपये और कॉर्पोरेट बॉक्स 20,000 रुपये में उपलब्ध रहेगा। इस वर्ष कॉर्पोरेट बॉक्स के टिकटों में 5000 रुपये की कमी की गई है।

ऑनलाइन टिकट 22 नवंबर से www.ticketgenie.in पर खरीदे जा सकते हैं। वहीं ऑफलाइन टिकट 24 नवंबर से रायपुर के बूढ़ापारा इनडोर स्टेडियम में उपलब्ध रहेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!