

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें एक बार फिर से शुरू होने वाली हैं। भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने ऐलान किया है कि भारत और चीन के बीच सीधी हवाई सेवाएं फिर से शुरू होने पर सहमति बन गई है। ये उड़ानें अक्टूबर 2025 के अंत तक फिर से शुरू हो सकती हैं।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “अब इस बात पर सहमति बन गई है कि भारत और चीन के निर्दिष्ट स्थानों को जोड़ने वाली सीधी हवाई सेवाएं अक्टूबर के अंत तक पुनः शुरू हो सकती हैं, बशर्ते कि दोनों देशों की निर्दिष्ट विमानन कंपनियों का वाणिज्यिक निर्णय हो और सभी परिचालन मानदंड पूरे हों।”
विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह समझौता भारत और चीन के बीच संबंधों को धीरे-धीरे सामान्य बनाने की दिशा में एक कदम है। इस साल की शुरुआत में दोनों देशों के नागर विमानन प्राधिकरण सीधी उड़ान सेवाएं पुनः शुरू करने और संशोधित हवाई सेवा समझौते पर तकनीकी स्तर पर कई बार बातचीत कर चुके हैं।दोनों देशों के बीच भारत में दिल्ली और मुंबई से चीन के बीजिंग, शंघाई, ग्वांगझू और चेंग्दू के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो सकती हैं। अभी दोनों देशों के बीच कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है। लोगों को सिंगापुर, हांगकांग या बैंकॉक समेत अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई गेटवे के माध्यम से एक-दूसरे देश जाते हैं। इससे ना केवल समय अधिक लगता है, बल्कि पैसा भी अधिक खर्च करना पड़ता है।






















