

IND vs AUS T20 सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया इस टी20 सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया भी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगा। मैच कैनबरा में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा।
टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर आई है। ऐसे में इस सीरीज को जीतकर भारत दौरे का अंत शानदार ढंग से करना चाहेगा।
कैसे देखें फ्री लाइव एक्शन?
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज को टीवी पर Sony Sports Network पर देखा जा सकता है। वहीं मोबाइल यूज़र्स JioCinema या Hotstar ऐप और वेबसाइट पर इसे फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा, दर्शक इस मैच का लाइव प्रसारण DD Sports चैनल पर भी फ्री में देख पाएंगे, जहां टीम इंडिया के सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले प्रसारित किए जाते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (कीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा और जितेश शर्मा।
टीम इंडिया इस टी20 सीरीज में जीत के साथ वनडे की हार का बदला लेने और दौरे का समापन विजयी अंदाज में करने की कोशिश करेगी।





















