


बलरामपुर: सरगुजा ओलंपिक के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड राजपुर एवं वाड्रफनगर में विकासखण्ड स्तर पर प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राजपुर में सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
खेल ओलंपिक के प्रथम दिवस एथेलेटिक्स, खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न ग्रामों से आए पंजीकृत खिलाड़ियों ने उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में सहभागिता दिखाई। एथेलेटिक्स में खिलाड़ियों ने अपने गति और क्षमता का प्रदर्शन किया। साथ ही खो-खो एवं कबड्ड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में टीम वर्क देखने को मिला। इस शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा खेलों को आपसी भाईचारे और अनुशासन के साथ खेलने का संदेश दिया उल्लोखनीय है कि विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को आगामी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता हेतु चयनित किया जाएगा। जिससे ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलेगा।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।































