
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। डीएवी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में पदस्थ शिक्षिका नीलम पांडेय से तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कट्टे की नोक पर करीब चार तोले सोने की चेन लूट ली। वारदात उस वक्त हुई जब शिक्षिका अपने सेवानिवृत्त पति के. पांडेय के साथ इवनिंग वॉक पर निकली थीं।
जानकारी के अनुसार घटना विश्रामपुर के एसईसीएल 2A कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी रोड की है। शाम करीब 7:30 बजे जब दंपति वॉक कर घर लौट रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से आए और सामने बाइक रोक दी। दो युवक बाइक से उतरकर सीधे नीलम पांडेय की ओर लपके और उनके गले से चेन छीनने लगे।शिक्षिका ने साहस दिखाते हुए छाते से बदमाशों का विरोध किया, लेकिन उनमें से एक ने कट्टा तान दिया और गोली मारने की धमकी दी। जान का खतरा देखकर शिक्षिका सहम गईं, और बदमाशों ने जबरन चेन छीन ली। इस दौरान धक्का-मुक्की में नीलम पांडेय गिर पड़ीं और उन्हें चोट भी आई। तुरंत उन्हें इलाज के लिए एसईसीएल केंद्रीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।घटना की रिपोर्ट देर शाम विश्रामपुर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट और मामला दर्ज किया है। लूटी गई सोने की चेन की कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है।
वहीं, रिहायशी और सुरक्षित माने जाने वाले ऑफिसर्स कॉलोनी इलाके में इस तरह की घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।