
बलरामपुर। अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलरामपुर ने राष्ट्रीय राजमार्ग-343 की जर्जर स्थिति को गंभीरता से लेते हुए एक अहम आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, सेमरसोत से प्रतापपुर मार्ग के बीच भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।
अनुविभागीय दंडाधिकारी बलरामपुर आनंद राम नेताम ने बताया कि सेमरसोत-डौरा-डुमरखोला होते हुए प्रतापपुर मार्ग पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक और भारी वाहनों के कारण सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी डौरा-कोचली के द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर विचार करते हुए सेमरसोत से डुमरखोला तथा डुमरखोला से सेमरसोत मार्ग पर भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन अगले आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित किया । यह कदम जनसुरक्षा और सड़क की मरम्मत हेतु आवश्यक बताया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी आनंद राम नेताम ने प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू किया और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।