

बलरामपुर। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के थाना रामानुजगंज अंतर्गत ग्राम तातापानी (प्रसिद्ध गर्म जल स्रोत) में 14 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव 2026 को लेकर बलरामपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। महोत्सव के दौरान कानून-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
महोत्सव का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी उपस्थिति में प्रस्तावित है। इस दौरान राज्य के मंत्रीगण, सांसदगण एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अत्यधिक ठंड के बावजूद पुलिस जवान चौबीसों घंटे चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। वहीं, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।
कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के कुशल मार्गदर्शन में जिलेभर में गुण्डा, निगरानी, माफी बदमाशों एवं अन्य असामाजिक तत्वों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस टीमें उनके सकूनत (निवास) पर पहुंचकर सत्यापन कर रही हैं तथा वर्तमान गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है। साथ ही, उन्हें किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त न होने की सख्त हिदायत दी जा रही है।
सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन गश्त व वाहन चेकिंग जिले की सीमाएं झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से लगी होने के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार एरिया डॉमिनेशन, गश्त एवं सर्चिंग की जा रही है। आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच भी जारी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बेवजह घूमने वालों, नशेड़ियों एवं अन्य असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि किसी भी अनैतिक गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महोत्सव अवधि के दौरान श्रद्धालुओं में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा बैंक, एटीएम, सर्राफा दुकानें, लॉज-ढाबे एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों की नियमित जांच की जा रही है तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं तथा हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा गुण्डा, निगरानी, माफी बदमाशों तथा बेवजह घूमने वालों, नशेड़ियों व अन्य असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि, किसी भी अनैतिक गतिविधि में शामिल होना पाए जाने पर पर उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।






















