

बलरामपुर/राजपुर। आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को राजपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक एसडीएम राजपुर देवेंद्र प्रधान के पद उपस्थिति में हुई। आगामी 27 एवं 28 अक्टूबर को राजपुर स्थित गेउर नदी तट पर आयोजित होने वाले छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक एवं सामाजिक समन्वय पर चर्चा की गई।
बैठक में बैठक में प्रशासन ने सभी नागरिकों से छठ पूजा के दौरान शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखते हुए सहयोग प्रदान करने की अपील की। शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से छठ पर्व सौहार्द्र एवं श्रद्धा के साथ मनाने और व्यवस्थाओं में स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने का निर्णय लिया गया।
शांति समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
1) एनएच-343 की जर्जर और धूलभरी स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया। धूल का अंबार और गड्ढों के कारण सर्वसहमति से परिवर्तित मार्ग का उपयोग करने पर सहमति जताई गई। परिवर्तित मार्ग महुआपारा, बूढ़ाबगीचा से महामाया मंदिर गेट,एकलव्य स्कूल के पीछे वॉर्ड क्रमांक 4 से होते हुए मुख्य सड़क पर जुड़ेगी।
2) परिवर्तित मार्ग में रविवार के साप्ताहिक बाजार और अन्य दिनों की दुकानें अस्थायी रूप से अन्य स्थान पर लगाई जाएंगी।
3) घाट पर रात में रुकने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलाव और बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने वन विभाग को निर्देशित किया गया।
4) खराब सड़कों में क्रेशर डस्ट डाल मरम्मत करने का जिम्मा एनएच विभाग को दिया गया।
5) नगर की साफ सफाई, पेयजल के लिए घाट पर पानी टैंकर की व्यवस्था और सड़कों से उड़ने वाली धूल को रोकने सड़कों में पानी का छिड़काव करने नगर पंचायत को निर्देशित किया गया।
6) छठ पूजा सेवा समिति द्वारा अपने स्तर पर पर्याप्त संख्या में वालंटियर नियुक्त करने इत्यादि का निर्णय लिया गया।
बैठक में रेंजर महाजन लाल साहू, छठ पूजा सेवा समिति के सदस्य, नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, नागरिक, पत्रकार तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विशेष सफाई और वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर समाजसेवी ने सौंपा ज्ञापन
छठ पर्व की तैयारी के बीच समाजसेवी सुरेश सोनी एवं नागरिकों ने अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रधान को ज्ञापन सौंपकर छठ घाट की विशेष सफाई और वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि एनएच-343 मार्ग पर इन दिनों धूल और गंदगी का अंबार है, साथ ही पुराने पोस्ट ऑफिस के पास नाली जाम होने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। ऐसे में नंगे पैर घाट तक जाने वाली व्रती माताओं और बहनों के लिए यह मार्ग अनुपयुक्त है।श्रद्धालुओं ने आग्रह किया कि महुआपारा बूढ़ाबगीचा महामाया मंदिर गेट एकलव्य स्कूल के पीछे से मुख्य मार्ग तक की विशेष सफाई तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मार्ग में पानी का छिड़काव सुनिश्चित करने की मांग की।





















