जशपुर: जशपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में की गई कार्यवाहियों का विस्तृत लेखा-जोखा जारी किया है। पुलिस के अनुसार वर्षभर में कुल 2097 एफआईआर दर्ज की गईं, जिनमें से 92 प्रतिशत से अधिक मामलों का निराकरण किया जा चुका है। हत्या के 58 प्रकरणों में 66 आरोपियों की गिरफ्तारी कर 90 प्रतिशत मामलों का खुलासा किया गया है, जिनमें बड़ी संख्या पारिवारिक विवाद से जुड़े रहे।

हत्या के प्रयास, चोरी, लूट, दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों में भी पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है। वर्ष 2025 में दुष्कर्म के 154 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें 142 मामलों में 157 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। चोरी के मामलों में पिछले वर्षों की तुलना में कमी दर्ज की गई है।

जानिए पूरा क्रमशः

1. जिला जशपुर में वर्ष 2025 में कुल 2097 प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया, जिसमें से 1931 प्रकरण निराकृत हुआ है। वर्ष 2024 एवं उसके पूर्व के 289 प्रकरण लंबित था, जिसमें से 231 निराकृत किया गया, 58 लंबित है। इस प्रकार कुल योग 2386 में 2162 प्रकरण निकाल किया जा चुका है, कुल 92.08: प्रकरण का निराकरण किया जा चुका है।

2. हत्या के 58 मामलों में 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से कुल 53 प्रकरणों में गिरफ्तार किया चुका है, 90: प्रकरण का निराकरण किया जा चुका है।


3. ऑपरेशन आघात के तहतः- कुल 266 प्रकरणों में लगभग पौने 04 करोड़ का कुल 25638 लीटर शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त कुल 11 वाहन कीमती रू. 88,01,500 /- का जप्त किया गया है, इनमें पंजाब से बिहार तस्करी कर ले जा रहे 04 ट्रकों से 03 करोड़ 51 लाख रुपए की 21027 लीटर का अग्रेजी शराब भी सम्मिलित है। एनडीपीएस एक्ट के 27 प्रकरणों 45 आरोपियों से लगभग रू. 2,21,49,946 /- (दो करोड़ इक्कीस लाख उनचास हजार नौ सौ छियालिस) का गांजा, कफ सिरप, डोडा चुरा, ब्राउन सुगर इत्यादि जप्त किया गया है।

4. जशपुर जिले में पहली बार सफेमा (Safema)के तहत् कार्यवाही कर कुख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव की ग्राम हल्दीझरिया स्थित मकान कीमती रू. 1,01,47,134 तथा 05 वाहन कुल रू. 1,38,82,134 (एक करोड़ अड़तीस लाख बयासी हजार एक सौ चैतीस) एवं जामझोर निवासी गांजा तस्कर रोहित यादव की 50 लाख रू. से अधिक की संपत्ति को जप्त कर फ्रिज कराया गया है।

5. ऑपरेशन मुस्कान के तहत् कुल 154 (बालक-21 एवं बालिका -133) बच्चे गुम बच्चों में से 146 बच्चों (बालक 21 एवं बालिका 125) को दस्तयाब कर लिया गया है।

6. ऑपरेशन शंखनाद के तहत् वर्ष 2024 में 57 प्रकरण में 111 आरोपियों से 730 नग गौवंश कीमती रू. 4350700 /- (तिरालिस लाख पचास हजार सात सौ) एवं तस्करी में प्रयुक्त 36 वाहन कीमती रू. 1,84,35000 (एक करोड़ चैरासी लाख पैंतीस हजार का जप्त किया गया। वर्ष 2025 में कुल 87 प्रकरणों में 128 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 763 गौवंश कीमती रू. 5,63,3500 का कुल 34 वाहन कीमती 01 करोड़ 17 लाख 20 हजार का जप्त किया गया है। कुल 21 प्रकरण में 24 वाहन को राजसात किया जा चुका है, 18 वाहन नीलामी की प्रक्रिया में है।
इस प्रकार ऑपरेशन शंखनाद के तहत् कुल 144 प्रकरण में 239 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कुल 1493 गौवंश कीमत रू. 99,84,200 (निन्यानबे लाख चैरासी हजार दो सौ रू.) तस्करी में प्रयुक्त वाहन कुल 70 वाहन कीमती लगभग 03 करोड़ का जप्त किया गया है।
7. ऑपरेशन अंकुश:- के तहत् कुल 68 फरार आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया, इसमें बड़े मामलों में 22 साल से लूट के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी शोएब उर्फ सुहेल, 14 साल से फरार अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा, 06 साल से फरार हत्या एवं डकैती का आरोपी उमेश यादव, 35 लाख रू. ठगी कर भाग जाने वाले स्पंदना कंपनी का 04 साल से फरार मैनेजर संदीप खाण्डेवाल एवं अन्य विभिन्न अपराधों में सम्मिलित रहे आरोपियों को विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

8. वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटना के कुल 458 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें से 310 मृत एवं 206 घायल हुये थे। यह आंकड़ा वर्ष 2024 में 461 प्रकरण दर्ज था एवं 341 मृत एवं 198 घायल हुये थे।

9. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् वर्ष 2025 में कुल 20150 प्रकरण दर्ज किया गया जबकि वर्ष 2024 में कुल 8855 प्रकरण दर्ज था।

10. हत्या, बलात्कार, अपहरण, पाॅक्सो एक्ट जैसे गंभीर कुल 62 मामलों के अपराधों में 35 प्रकरण में आजीवन कारावास, 24 प्रकरण में 07 वर्ष की अधिक एवं 03 प्रकरण में 02 वर्ष से अधिक की न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है।

11. फेरीवाला का भेश लेकर बंडलनुमा कंबल बांधकर अलग-अलग मोटर सायकल से 45 लाख रू. 01 क्विंटल 26 किलो गांजा तस्करी करते मध्यप्रदेश के 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार:- दिनांक 02.02.25 को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था, इसी दौरान कुनकुरी पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे में वाहन चेकिंग की जा रही थी, कि तभी एक मोटर साइकल हीरो डिलक्स क्रमांक MP 38 ZB 9254 जिसके पीछे एक बड़ा सा बंडल नुमा कंबलबांध कर रखा गया था, जो देखने में फेरी वाला जैसे लग रहा था, पुलिस को संदेह होने पर जब मोटर साइकल चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जितेंद्र सिंह, निवासी भोपाल मध्यप्रदेश का होना बताया, व चतरा झारखंड जाने की बात कही, जब मोटर साइकल में बंधे सामान के बारे में पूछा गया, तो वह घबराकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस के द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। जब मोटर साइकल में बंधे सामान की तलाशी ली गई तो उसमे टीन के डब्बे में भूरे रंग की प्लास्टिक टेप से लिपटा 24 नग पैकेट मिला, जिसका वजन 53 किलो था, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 19 लाख के लगभग है। पुलिस के पूछताछ में आरोपी  जितेंद्र ने बताया कि उसके साथ एक और व्यक्ति भवानी सिंह भी मोटर साइकल से गांजा लेकर आ रहा है, व नारायणपुर की ओर गया है, इस पर तत्काल रानिकोंबो में नाकेबंदी कर मोटर सायकल में जा रहे भवानी पवार पिता गुलाब पवार उम्र 26 वर्ष निवासी सामुनिया को अभिरक्षा में लेकर उससे 73 किलो गांजा जप्त किया गया।

12. 04 माह बाद खुला नृशंस हत्या का राज, अवैध संबंध के चलते गुप्त रीति से युवक की हत्या कर शव के सिर एवं धड़ अलग-अलग हिस्सों को जलाने के बाद जंगल में छिपाया गया था मामले में कुल 05 आरोपी हुये गिरफ्तारः* – प्रार्थी भरथरी दास उम 69 थाना सीतापुर ने दिनांक 29.11.2024 को थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पुत्र अनिरुद्ध दास उम 40 वर्ष दिनांक 20.11.2024 से अपने घर से रघुनाथपुर जा रहा हूँ बोलकर घर से निकला था जो वापस घर नहीं आया, पता-तलाश करने पर कांसाबेल क्षेत्र में आना पता चला, उक्त रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में गुम इंसान दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान एक विशेष टीम बनाकर युध्दस्तर पर प्रयास कर अनिरुद्ध दास के खोजबीन में लगाया गया एवं जानकारी मिली कि गुम व्यक्ति अनिरुद्ध दास का कांसाबेल क्षेत्र के एक परिवार की एक महिला से प्रेम संबंध चल रहा था जो कभी कभी उससे मिलने उसके घर आता-जाता था इस कारण उस परिवार का युवक अनिरुद्ध दास से रंजिश रखता था तथा मौका देखकर ठिकाने लगाने की योजना बनाया था। अनिरूद्ध दास दिनांक 20.11.2024 को शाम करीब 08.00 बजे कांसाबेल क्षेत्र स्थित महिला के घर के पास आया तब महिला के परिवार एवं उसके गांव के अन्य लोग उसे देखकर पम्प चोर है कहकर पकडे़ और रोड़ से अलग ले जाकर हाथ-मुक्का तथा पत्थर से सिर में मारपीट कर चोट पहुंचाये, अनिरूद्ध दास के बेहोश होने पर उसे जमीन में जोर से पटक दिये, फिर उसकी हत्या करने के लिये साईज पत्थर से फिर से अनिरूद्ध दास के सिर चेहरा में जोर से पटक दिये एवं उसके मोबाईल, जूता, 150 रूपया को जेब से निकालकर उस परिवार के युवक ने अनिरूद्ध दास को घसिटकर रहरबाडी तरफ छिपा दिया, तत्पष्चात् उसकी मृत्यू नहीं होने पर टांगी से अनिरूद्ध दास के गला को काटकर धड़ से अलग कर दिया, तत्पश्चात मृतक के शव को तिरपाल से लपेटकर स्कार्पियो वाहन कमांक से फावड़ा इत्यादि रखकर वे तीनों लाश को ठिकाने लगाने के लिये बागबाहर क्षेत्र के ग्राम मयुरनाचा पहुंचे, फिर वहां से आम्बाकछार के जंगल पहुंचकर अनिरूद्ध दास के शव के धड़ के उपर पेंट, शर्ट को तिरपाल के साथ उपर रखकर आग लगा दिये, उसके बाद सिर वाले हिस्से को लपेटे गये बोरा सहित, 2-3 किलोमीटर दूर में ले जाकर एक गढ्ढा खोदकर गाड़ दिये, पुलिस टीम द्वारा काफी मशक्कत कर बेलाघाटी पहाडी से मृतक अनिरूद्ध का सिर का जला हुआ हडडी जो पहाडी के खाईनुमा गुफा में पड़ा था, इसी आधार पर आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली।

13. गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती को लेकर हुई विवाद में हत्या के मामले को 48 घंटे में सुलझाया:-दिनांक 04.04.2025 को पत्थलगांव से भाथूडांड जाने वाली कच्ची रास्ता किनारे खेत में मृतक सुधन दास का शव मिला था, मामले में मृतक की मृत्यू मृत्यु गला दबाने श्वांस रुकने व हत्या करने से होना लेख किये हैं, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के अज्ञात आरोपी जयषंभु दास को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

14. प्रेम संबंध और चरित्र शंका पर हुये तिहरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपी प्रमोद गिद्धी को रांची से किया गिरफ्तार दबोचा गयाः- तपकरा थाने को दिनांक 23.06.2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति शराब के नशे में कही बोल रहा था कि वह थाना तपकरा क्षेत्र के साजबहार (उतियाल नदी) में 01 महिला और 02 बच्चों को मारकर नदी के किनारे दफना दिया है, इस सूचना पर 02 घंटे तक मशक्कत कर उभार वाले रेत को बारी-बारी से हटाकर देखने पर 01 लड़का बच्चा (उम्र लगभग 06 साल) एवं 01 बच्ची (उम्र लगभग 14 साल) का शव मिला एवं कुछ दूर आगे जंगल में 01 महिला (उम्र लगभग 36 साल) का शव मिला, जिसका पहचान परिजनों एवं साजबहार के ग्रामवासियों द्वारा की गई। मामले में बी.एन.एस. की धारा 103(1), 238 के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना दौरान आरोपी को रांची से गिरफ्तार किया गया, पुलिस द्वारा उसे अभिरक्षा में लाते समय प्रमोद गिद्धी आत्महत्या करने के इरादे से लगभग 08 घंटा पूर्व जहर का सेवन कर लिये जाने का पता चलने पर पुलिस द्वारा तत्काल उसे जशपुर अस्पताल में एडमिट कराया गया, बाद उसे जेल भेजा गया।

15. बटईकेला के ग्राहक सेवा केंद्र में हुए लूट व गोली कांड का मास्टरमाइंड रवि उरांव चढ़ा जशपुर पुलिस के हत्थे, रांची से किया गया गिरफ्तार:- दिनांक 05.11.24 को ग्राम बटईकेला निवासी प्रार्थी संचु कुमार गुप्ता ने थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके द्वारा ग्राम बटईकेला के ग्राहक सेवा केंद्र उसी दिन करीबन प्रातः 11.00 बजे अज्ञात आरोपी आकर कट्टे की नोक पर पैसे की मांग करने लगे इस दौरान बीच-बचाव में आरोपियों ने उसकी दादी को कट्टे से फायर कर हत्या कर दिया गया था, आरोपीगण फरार हो गये थे, मामले में थाना कांसाबेल में बीएनएस की धारा 309(5), 332(ख), 109, 103(1), 61(2), 111, 311, 312 व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। सहआरोपीगण रातु राम, षितुल राम एवं पितुल राम को गिरफ्तार किया जा चुका था, मुख्य आरोपी रवि उरांव को रांची से दिनांक 22.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

16. कुख्यात फरार लुटेरा रतन लकड़ा निवासी कापू फिल्मी अंदाज में आया जशपुर पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी के विरूद्ध विभिन्न थानों में चोरी व लूट के 16 प्रकरण पूर्व से दर्ज:- दिनांक 14.04.25 को प्रार्थी प्रकाश गुप्ता, निवासी सराईटोली, थाना बगीचा ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मारोल के साप्ताहिक बाजार में वह गल्ला खरीदने गया था कि दोपहर करीब 1.30 बजे जब वह दुकान पर अकेले था, उसी समय 03 अज्ञात व्यक्ति अपाचे मोटरसाइकिल से आए और उनमें से 02 लोग उसे देसी कट्टा दिखाकर उसके पैसा वाला बैग को जिसमे 46700 रुपए था और उसके मोबाइल को लूटकर भाग गए ।इसी प्रकार उसी दिन प्रार्थी सतीश यादव निवासी फिरोजपुर जो यूएस एग्रोसीड कंपनी में काम करता है उससे भी 03 अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आकर और कट्टा दिखाकर उसके पर्स में रखा 1800 रुपए को लूटकर ले गए तथा मोबाइल को लूटकर ले गए थे। इसी प्रकार ग्राम अलोरी सोनक्यारी में भी एक व्यापारी से कट्टा दिखाकर करीब 45000 रुपए लूटकर ले गए थे, जिसकी रिपोर्ट सोनक्यारी चैकी में दर्ज की गई थी ।सिलसिलेवार 03 लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पातासाजी व गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 05 टीम गठित की गई थी,। जिनके द्वारा मामले के एक आरोपी अमेरिकन पैंकरा एवं धनेष्वर राम को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपी अमेरिकन पैंकरा की निशानदेही पर जशपुर पुलिस लूट के तीसरे आरोपी रतन लकड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

17. म्यूल एकाउंट एवं सायबर ठगी :- जशपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में म्यूल एकाउंट के 07 प्रकरणों में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही सायबर ठगी के 1930 से प्राप्त 01 प्रकरण में थाना पत्थलगांव में अपराध दर्ज किया गया है, जिसमें ठगी की राषि 5,093,00 है, न्यायालय के आदेश से रू. 1,43,584 का रिफंड कराया गया है।

18. जशपुर पुलिस ने 150 करोड़ रुपए की अंतरराज्यीय ठगी का किया भंडाफोड़ कर 02 आरोपी अनिता उपाध्याय एवं रत्नाकर उपाध्याय को* दिल्ली से गिरफ्तार किया गया:- जशपुर पुलिस ने एक बड़ी और संगठित अंतरराज्यीय ठगी का पर्दाफाश करते हुए लगभग 150 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में शामिल गिरोह का खुलासा किया है। यह गिरोह बंटीदृबबली के तर्ज पर देश के विभिन्न राज्यों में अनेक व्यावसायिक संस्थानों को ठगी का शिकार बना चुका था। आरोपियों द्वारा स्वयं को मंत्रालय/शासकीय संस्था से जुड़ा अधिकारी बताकर राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के नाम पर बड़े स्तर पर स्वेटर सप्लाई के आर्डर दिए जाते थे। इसी क्रम में पत्थलगांव के एक व्यापारी को हजार करोड़ रुपए तक के आॅर्डर का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी की गई थी। जांच में सामने आया कि यह अंतरराज्यीय गिरोह देश के कई राज्यों में इसी तरह की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। मामले का मुख्य आरोपी रत्नाकर उपाध्याय निवासी उत्तमनगर दिल्ली है, जिसके विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों में धोखाधड़ी (धारा 420 भा.द.वि.) के 12 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ्तारी के समय आरोपियों द्वारा काफी हंगामा किया गया तथा एसडीओपी पत्थलगांव पर हाथ-मुक्कों से हमला भी किया गया। इसके बावजूद एसडीओपी ने साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए दिल्ली पुलिस के पहुंचने तक आरोपी को नहीं छोड़ा। आरोपियों के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में बीएनएस की धारा 316(2)(5), 318(4), 336(1)(3), 338, 340(2), 341(1), 346 एवं 61(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

19. करोड़ों की ठगी का किया खुलासा, जशपुर पुलिस ने दबोचा 02 ठगों को, लालच के वशीभूत होकर, लोगों ने लगाई थी 06 करोड़ की रकम:- दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को थाना पत्थलगांव में जागेश्वर लाल यादव (उम्र 43 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई कि वह खेती-बाड़ी और ठेकेदारी का काम करता है। वर्ष 2023 में उसे और उसके साथियों को पत्थलगांव के होटल “मान्या” में बुलाया गया। वहाँ संतोष कुमार साव नामक व्यक्ति उनसे मिला और खुद को सी बुल्स ग्लोबल साॅल्यूषन कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए निवेश के लिए लुभावनी योजना प्रारंभ में प्रार्थी और उसके साथी कुछ महीनों तक निवेश पर लाभ प्राप्त करते रहे, लेकिन बाद में भुगतान बंद हो गया। जब उन्होंने कारण पूछा, तो उन्हें कंपनी के एम.डी. मोहम्मद सिराज आलम से मिलवाया गया। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी सेबी में रजिस्टर्ड ट्रेडिंग कंपनी है और निवेश पर रोजाना 1ः लाभ मिलता है। इस झांसे में आकर जागेश्वर और अन्य ग्रामीणों ने लगभग 06 करोड़ रू. विभिन्न स्थानोंकृ कोरबा, चांपा, अंबिकापुर, घरघोड़ा, बिलासपुरकृ में निवेश किया। इसके बाद कंपनी ने निवेशकों के दस्तावेज लेकर फर्जी रजिस्ट्रेशन और हेल्थ कार्ड बनाकर वेबसाइट बंद कर दी और संपर्क बंद कर दिया। आरोपियों के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में भादवि 1860, 420, 120(बी) व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपीगण 1.हरिशरण देवांगन, उम्र 52 वर्ष, निवासी ग्राम जैजैपुर, जिला शक्ति (छ.ग.) एवं 2. संतोष कुमार साहू, उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम मुदुपर, जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

20. 54 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर जितेन्द्र बीसे इन्दौर से गिरफ्तार:- जशपुर पुलिस द्वारा विनायक होम्स एंड रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर जितेन्द्र बीसे को जशपुर पुलिस ने लंबी पतासाजी एवं कड़ी मशक्कत के बाद इंदौर (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार किया है। प्रकरण में आरोपी जितेन्द्र बीसे छत्तीसगढ़ राज्य के 08 जिलों जशपुर, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायपुर एवं बलौदाबाजार के कुल 11,396 निवेशकों से ₹54,38,11,862ध्- (चैवन करोड़ अड़तीस लाख ग्यारह हजार आठ सौ बासठ रुपये) की धोखाधड़ी करने में सम्मिलित पाया गया है। आरोपी निवेशकों को अधिक लाभ का लालच देकर धनराशि एकत्रित करता था तथा बाद में राशि हड़प ली गई। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार अपनी पहचान छिपाकर एवं हुलिया बदलकर विभिन्न स्थानों पर रह रहा था। तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर तंत्र एवं सतत प्रयासों के आधार पर जशपुर पुलिस टीम ने आरोपी की लोकेशन चिन्हित कर उसे इंदौर से दिनांक 05.03.2025 को गिरफ्तार किया।

21. 05 साल से फरार 30 लाख रू. की ठगी का आरोपी अषोक बंजारे को दिनांक 09.09.2025 को जशपुर पुलिस ने मनेन्द्रगढ़ से किया गया गिरफ्तार, भेजा जेल, ये आरोपी अपने साथियों के साथ नकली सोना को असली बताकर सुनियोजित तरीके से बगीचा क्षेत्र के रिटायर्ड कर्मचारी से 30 लाख रू. ठगी किये थे।

22. छत्तीसगढ़ के अनेकों जिले के हजारों लोगों से जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले, 04 ठगों* को जशपुर पुलिस ने धर दबोचा:- दिनांक 07.09.25 को ग्राम चिड़ौरा, थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत निवासी 33 वर्षीय प्रार्थिया अमृता बाई ने दिनांक 07.09.25 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वर्ष 2021 में आर.पी. ग्रुप नाम की कंपनी, जिसके मुख्य संचालक आरोपी तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष कुमार दिव्य एवं राजेंद्र कुमार दिव्य हैं के द्वारा आरोपी प्रकाश चंद्र धृतलहरे व उपेन्द्र कुमार सारथी के साथ मिलकर, प्रार्थिया को यह बोलकर झांसे में लिया गया, कि कोरबा जिले के मंडवारानी में एक जादुई कलश मिला है, जिसे कि भारत सरकार के द्वारा जादुई कलश को विदेश में बेचा जायेगा, व उसके मुनाफे की राशि को, आर.पी. ग्रुप कंपनी में पैसा जमा करने वाले सदस्यों को अनुदान के रूप में दिया जाएगा, हर सदस्य को 1 से 5 करोड़ रुपए तक मिलेंगे, जिससे आरोपियों के झांसे में आकर प्रार्थिया भी सिक्यूरिटी मनी व प्रोसेसिंग फीस के रूप में 25000 रु जमा कर उक्त आर.पी. ग्रुप कंपनी से जुड़ गई, आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2021 से 2024 तक हजारों लोगों से ठगी करते हुए, करोड़ों रुपए लेकर, रकम वापस न कर उनके साथ धोखाधड़ी किया गया है। रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरुद्ध भा.द.वि. की धारा 420, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। प्रारंभिक विवेचना के दौरान जशपुर पुलिस के द्वारा जब सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के पीड़ित ग्रामीणों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि आरोपियों के द्वारा लगभग 1 करोड़ 94 लाख रु की ठगी की गई थी, जांच के साथ साथ आरोपियों के द्वारा ठगी की रकम की बढ़ने की भी संभावना थी। मामले में अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपीगण क्रमशः 1. राजेंद कुमार दिव्य, उम्र 46 वर्ष , निवासी ग्राम जोरहा डबरी, थाना हरदी बाजार, जिला कोरबा (छ.ग)। 2. तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष कुमार दिव्य उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम जोरहा डबरी, थाना हरदी बाजार, जिला कोरबा (छ.ग.)। वर्तमान निवास भदरापारा, बालको नगर कोरबा, (छ.ग.)। 3. प्रकाश चन्द धृतलहरे, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम गोढ़ीकला, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ.ग.)। 4. उपेन्द्र कुमार सारथी, उम्र 56 वर्ष, निवासी लीचीरमा, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा (छ.ग.) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

23. नकली सोने की बिस्किट दिखा, 10 लाख रु की ठगी की कोशिश 03 गिरफ्तार भेजे गये जेल, सभी आरोपी कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम करकली के:- दिनांक 01.12.25 को थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम साईंटांगरटोली निवासी प्रार्थी फिरोज हजाम ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि माह नवंबर 2025 में उसके पास, ग्राम करकली, थाना कुसमी जिला बलरामपुर निवासी आरोपी कलाम खान आया व बताया कि उसके पास लगभग साढ़े चार सौ ग्राम सोने का बिस्किट है, जिसको वह कहीं से पाया है, व बिक्री हेतु ग्राहक खोज रहा है, यदि कोई लेने का इच्छुक है तो, उसे वह कम दाम में ही दे देगा, जिस पर वे प्रार्थी से एडवांस के तौर पर 10 हजार रू. ले लिये एवं नकली सोना देकर शेष रकम की मांग करने लगे। प्रार्थी द्वारा उक्त सोना से नकली होना पाये जाने पर आरोपियों के संबंध में तत्काल लोदाम थाना में सूचना दिया गया, जिस पर थाना लोदाम से पुलिस टीम के द्वारा तत्काल ग्राम जामटोली भलमंडा पहुंच कर घेराबंदी कर, उक्त तीनों 1. कलाम खान उम्र 26 वर्ष 2. शंकर लाल भगत उम्र उम्र 45 वर्ष 3.बिहारी तिर्की उम्र 55 वर्ष सभी निवासी ग्राम करकली, थाना कुसमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

24. जशपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर चोरी व गुम हुए 27 मोबाइल फोन को ढूंढकर किया उनके मालिकों के सुपुर्द:-दिनांक 11.10.25 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन कर सायबर सेल के द्वारा जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रों में चोरी व गुम हुए 27 मोबाईल फोन को ढूंढकर उनके मालिकों के सुपुर्द किया गया।

25. ClickSafe अभियान:- जशपुर पुलिस ने यूनिसेफ के साथ मिलकर सैंकड़ों सायबर योद्धा तैयार किये हैं, जो सरपंचों, सचिवों एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर समुदाय स्तर पर वृदह स्तर पर साइबर सुरक्षा जागरूकता का प्रसार कर रहे हैं। इसके साथ ही वालेंटियरर्स और जषपुर पुलिस मिलकर लगातार स्कूल/काॅलेज में जाकर सायबर फ्राड से बचने लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


26. राज्योत्वस रायपुर में न्यू क्रिमिनल लाॅ (नए आपराधिक कानून) पर आधारित एक ज्ञानवर्धक नाट्य की प्रस्तुति:-छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नया रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा न्यू क्रिमिनल लाॅ (नए आपराधिक कानून) पर आधारित एक ज्ञानवर्धक नाट्य प्रस्तुति का आयोजन आधे घंटे प्रतिदिन राज्योत्सव के पुलिस पंडाल में किया गया,  इस नाट्य प्रस्तुति का अवलोकन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने स्वयं किया। नाटक में कुल 10 सीन प्रस्तुत किए गए, नाटक की शुरूआत एक परिवार में डकैती एवं मर्डर की घटित घटना से शुरू होता है, जिनमें एफआईआर दर्ज होने से लेकर अदालत में अंतिम फैसले तक की पूरी न्यायिक प्रक्रिया को बेहद प्रभावशाली ढंग से मंचित किया गया, इसके अतिरिक्त उनके नारायणपुर आगमन दौरान भी उक्त न्यू क्रिमिनल लाॅ (नए आपराधिक कानून) परकिया गया।

27. मानव तस्करी:- थाना बागबहार के अप.क्र. 05/25 धारा 137 (2), 143 (5), 144(1) बी.एन.एस. घटना दिनांक 06.10.2024 एवं थाना में सूचना दिनांक 11.01.2025 के प्रकरण में ग्राम कुकुरभुका से 02 नाबालिग लड़कियों को आरोपी मनी राम आ. अगर साय निवासी टांगरगांव के द्वारा अच्छे काम एवं पैसा दिलाने का प्रलोभन देकर कनार्टक ले गया था एवं वहां ले जाकर गन्ना बागान में झोपड़ी में रखकर उनसे काम करा रहा था, उक्त दोनों बालिकाओं को दिनांक 30.01.2025 को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

28. मानव तस्करी से पीड़ित बालिका पर आधारित “कजरी” द बैटल फॉर फ्रीडम की शार्ट मूवी बनी जषपुर में:-इस फिल्म में एसएसपी शशि मोहन सिंह की एक पुलिस टीम है, जो सायबर सेल के सहयोग से दिल्ली जाकर मानव तस्करी गैंग का भांडाफोड़ करता है पीदिता को बरामत कर उसके पिता को सौंपा जाता है, इस फिल्म में मानव तस्करी का दंष झेल कर वापस आई बालिका अपने साथ हुये भयावह घटना को बताती है एवं संदेश देती है कि मानव तस्करी के चंगुल से बचे।

29. जशपुर पुलिस ने मानवता एवं संवदेनशीलता का परिचय देते हुये विगत 01 साल से उपर परिवार से बिछड़कर भटक रही विक्षिप्त एवं कमजोर युवती को दोकड़ा में ईलाज कराकर उसके परिजनों से मिलाया, युवती राजपुर जिला बलरामपुर क्षेत्र की थी।

जशपुर पुलिस का वर्ष 2026 हेतु आगामी कार्ययोजना

जिले में रोड एक्सीडेंट के मामले में मृत्यु दर को कम करने हेतु यातायात जन जागरूकता अभियान के तहत् नशा मुक्ति, रोड इंजीनियरिंग, ट्राफिक व्यवस्था, हेलमेट जागरूकता, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही इत्यादि।महिलाओं एवं बालिकाओं को और अधिक जागरूक करना, चलित थाना के माध्यम से मौके पर प्राप्त षिकायत का त्वरित निराकरण करनास्थानीय लॉ एंड आर्डर बनाये रखना, आपात परिस्थिति हेतु तैयार रहना।

जनसहयोग से सुरक्षित समाज की दिशा में कार्य।

प्रकरण में लम्बे समय से फरार आरोपियों की सूची जिले के थाना/चौकी से तैयार कराकर टीम गठित कर अधिक से अधिक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!