
जशपुर: जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरडीह में एक शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद हिंसा में बदल गया। डीजे पर नाचते समय धूल से बचने के लिए पानी डालने की बात पर नाराज हुए ग्राम पंचायत सरडीह के सरपंच के बेटे मनोज भगत और उसके साथियों ने तीन लोगों पर न केवल मारपीट की, बल्कि उबलता पानी फेंक कर गंभीर रूप से झुलसा दिया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।बगीचा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 115(2), 118(2), 191(2), 192 व 331(6) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
प्जानकारी के अनुसार, 20 मई की रात सरडीह गांव में रमेश पन्ना के घर शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान डांस के समय उड़ती धूल को कम करने के लिए शिवम खलखो नामक युवक द्वारा पानी डाला गया, जिसकी छींटें आरोपी मनोज भगत पर पड़ गईं। इससे नाराज होकर मनोज ने शिवम को गालियां दीं और देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।मनोज ने अपने साथियों महाजन केरकेट्टा, अंशु सोनवानी, मनोरंजन केरकेट्टा, दीपक सोनवानी, रामजाने बघेल, धीरज सोनवानी और एक नाबालिग बालक के साथ मिलकर शिवम की पिटाई शुरू कर दी। जब शिवम की मामा संध्या केरकेट्टा और मयूर राय बीचबचाव करने आए, तो उन्हें भी पीटा गया।मनप्यारी खलखो ने तीनों को एक कमरे में बंद कर दिया, लेकिन नशे में धुत आरोपी दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए और वहां चावल पकाने के लिए गर्म किए गए पानी को शिवम और संध्या पर उबालकर डाल दिया। इससे दोनों बुरी तरह झुलस गए, वहीं मयूर राय को भी घायल किया गया।तीनों घायलों को तत्काल बगीचा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. मनोज भगत (20)
2. महाजन केरकेट्टा (26)
3. मनोरंजन केरकेट्टा
4. अंशु कुमार सोनवानी (26)
5. दीपक सोनवानी (24)
6. रामजाने बघेल (21)
7. धीरज सोनवानी (24)
8. एक नाबालिग बालक