बलरामपुर:  जिले के लिए गर्व की बात है कि जिले के विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहाडीह के छात्र-छात्राओं ने रायुपर में आयोजित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि ने ना केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि पूरे जिले और राज्य को गौरवान्वित किया है।

कलेक्टर  राजेंद्र कटारा ने विजेता प्रतिभागियों से मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की यह उपलब्धि उनके परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता की यात्रा स्कूल स्तर से शुरू हुई और स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहाडीह के छात्र-छात्राओं ने पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान, इसके बाद संभागीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लगातार मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर विद्यालय की टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों ने निरंतर अभ्यास और टीम वर्क से अपनी क्षमता का परिचय दिया कि समर्पण और दृढ़ निश्चय के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। बच्चों ने भी इस सफलता पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह जीत हमारी नहीं बल्कि विद्यालय और जिले की है। आने वाले समय में जिले के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता  हीरालाल पटवा, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य  राजेन्द्र सिंह, व्याख्यता  भागीरथी बैरागी सहित अन्य जन मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!