48 करोड़ रुपए से अधिक विकास कार्यों की दी सौगात

सूरजपुर: विगत दिवस जिले के रामानुजनगर जनपद अंतर्गत ग्राम पटना में राज्य के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की उपस्थिति में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुशासन तिहार के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। समाधान शिविर में प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी, अम्बिकापुर विधायक  राजेश अग्रवाल, बैकुण्ठपुर विधायक  भईया लाल राजवाड़े, वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा, पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष  भीमसेन अग्रवाल, मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव  सुबोध सिंह, सचिव  बसव राजू, प्रभारी सचिव भुवनेश यादव, संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा, आईजी  दीपक झा, कलेक्टर  एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श प्रशांत कुमार ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नन्दिनी साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

इस अवसर पर खाद एवं नागरिक आपूर्ति तथा सूरजपुर के प्रभारी मंत्री श दयाल दास बघेल ने कहा कि “सुशासन तिहार” के अंतर्गत गांवों में क्लस्टर बनाकर समाधान शिविरों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि की क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार के समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए राज्य सरकार इस शिविर का आयोजन कर रही है।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग लें और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं।

महिला एवं बाल विकास मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से अब तक 90ः से अधिक समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिकारी या जनप्रतिनिधियों को अपनी शिकायतें सीधे पहुंचाएं ताकि समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनता हमारी प्राथमिकता है और जनता किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े और उनके सभी शिकायतों का समाधान हो इसके लिए जनप्रतिनिधि स्वयं उनके क्षेत्र में पहुंचकर उनके समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने किसी प्रकार की समस्या को लेकर वे जिले के अधिकारियों को अवगत कराए ताकि उनके सभी समस्याओं का निराकृत किया जा सके।

इस कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर  एस. जयवर्धन ने जानकारी दी कि सुशासन तिहार तीन चरणों में मनाया जा रहा है। पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आवेदन लिए गए, दूसरे चरण में उनका निराकरण हुआ, और तीसरे चरण में 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में जिले में कुल 61 शिविरों के माध्यम से लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याएं सुलझाई जा रही हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों का हिस्सा बनें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप सभी अपने आवेदन की स्थिति की जानकारीsushasantihar cg.nic.in पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

48 करोड़ रुपए से अधिक विकास कार्यों की सौगात
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत पटना में 48 करोड़ रुपए से अधिक विकास कार्यों की सौगात दी। श्री साय ने कुमेली घाट को पर्यटन स्थल बनाने के लिए 81.90 लाख रुपए की घोषणा। सरना देवगुड़ी विकास कार्य के लिए 45.42 लाख रुपए की घोषणा की।

ग्राम रामनगर के शिवकुमार यादव के घर से ट्रांसफार्मर तक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। भैयाथान मुख्य मार्ग से ऊंचडीह, देवरा , परसापारा, कृष्णापुर तक सड़क निर्माण के लिए 18 करोड़ की घोषणा की। मनिहारी बाजार पारा से झापटपारा तक पुल- पुलिया सहित 9 करोड़ की घोषणा की, सुरता से चूलिहापारा, केल्हारीपारा पुल पुलिया सहित 20 करोड़ की घोषणा की। इस तरह 48 करोड़ 26 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!