मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी ओपनकास्ट कोयला खदान में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। बारूद भरते समय अचानक हुए ब्लास्ट में मिट्टी और पत्थरों का मलबा मजदूरों पर गिर पड़ा। हादसे में 10 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।घायलों में महिला मजदूर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 10 में से 4 ठेका मजदूर हैं, जबकि 6 एसईसीएल (SECL) के नियमित कर्मचारी हैं। धमाका इतना जोरदार था कि मौके पर खड़ी बारूद लोडिंग वाहन और बोलेरो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल गोदरीपारा के रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही चिरमिरी नगर निगम के महापौर रामनरेश राय और एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।मामला चिरमिरी थाना क्षेत्र का है।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मां भगवती की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि यह हादसा बहुत बड़ा हो सकता था, लेकिन सौभाग्य से सभी मजदूर सुरक्षित हैं।मंत्री ने बताया कि फिलहाल मजदूर अस्पताल में भर्ती हैं और सभी खतरे से बाहर हैं। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि SECL के जीएम से बातचीत में यह बात सामने आई है कि ब्लास्ट तय समय से पहले हो गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!