जशपुर: जशपुर जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन आघात” के तहत गुरुवार सुबह जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कच्ची महुआ शराब के तीन ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इस दौरान 150 लीटर अवैध देशी महुआ शराब और 1000 किलो महुआ पाश  जब्त किया गया।

दरअसल एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर सुबह-सुबह थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने डिपाटोली, रक्षित पारा और गाढ़ा टोली क्षेत्र में यह छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपीयो में  1. सचिन राम, उम्र 42 वर्ष, निवासी डिपाटोली जशपुर।2. विकास राम, उम्र 34 वर्ष, निवासी डिपाटोली जशपुर।3. तमजीर अंसारी, उम्र 50 वर्ष, निवासी करबला रोड जशपुर।4. शशिकला नायक, उम्र 40 वर्ष, निवासी रक्षित पारा जशपुर शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर में अवैध शराब बिक्री की जानकारी मिलने पर पुलिस के द्वारा , शराब कोचियों के अड्डों पर एक साथ छापेमारी की गई, डेढ़ सौ लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया है, व कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त 1000 किलो महुआ पाश को जप्त कर नष्ट करते हुए, अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त चार लोगों के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की जा रही है , ऑपरेशन आघात जारी रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!