
अंबिकापुर/बलरामपुर। सरगुजा संभाग में बकरा ,बकरी चोर गिरोह का आतंक देखने को मिल रहा है। बकरा चोर गिरोह की सक्रियता चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है। बकरा चोरों ने चोरी का नया पैटर्न निकला है, गांवों और आस पास के क्षेत्रों में घूमकर लग्जरी और महंगी गाड़ियों में बकरा चोरी कर फरार हो जाते हैं।
बकरी चोरी करने की नीयत से घर मे घुसे, युवक की हत्या कर 5 नग बकरे उठा ले गए
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना के केरजू चौकी अंतर्गत ग्राम गेरसा टोंगरीपारा में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने लकड़ी से वार कर युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारे घर में बंधे हुए पांच नग बकरा चोरी कर फरार हो गए। केरजु चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत ने बताया कि ग्राम गेरसा टोंगरीपारा निवासी रैदु घर में बुधवार रात को बकरा चोरी की नीयत से अज्ञात चोर घुस आए थे। तभी रैदु से चोरों की हाथापाई हो गई इसी बीच अज्ञात चोरों ने रैदु के माता के साथ भी मारपीट किया। चोरों ने घर में जलावन के लिए रखे हुए लकड़ी से रैदु के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।हत्या करने के बाद चोर घर से पांच नग बकरा चोरी कर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव को पीएम के पश्चात परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस आरोपियों के विरूद्ध धारा 322,309,351(2),115(2),103,3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की हर संभव तलाश में जुटी हुई हैं।

चौकी प्रभारी ने बताया कि चोर बकरा चोरी के उद्देश्य से घुसे थे। चोरों की संख्या 4 से 5 हो सकती है।घर से 5 नाग बकरियां चुरा ले गए है। संभवतः चोर चार पहिया वाहन से आए थे। पुलिस अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 2 दिन पहले भी घर मे कुछ लोग घुस आए थे लेकिन उनके द्वारा कोई भी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। चोरी का नया पैटर्न देखने को मिला है हर संभव आरोपियों के गिरफ्तारी की प्रयास की जा रही है।
इधर बकरा चोरी करने गए चोरों पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा – कार में लगाई आग, चोर फरार
अंबिकापुर के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करदना में चार युवकों ने लग्जरी कार से एक बकरा चोरी कर लिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया और मोहनपुर गांव में कार को रोक लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने कार में आग लगा दी जबकि चोर मौके से भाग निकले।
जानकारी के अनुसार, 7 मई की सुबह कार क्रमांक सीजी 13 एएल 3460 में सवार चार युवक ग्राम करदना पहुंचे और एक ग्रामीण के घर के बाहर से बकरा चुराकर अंबिकापुर की ओर भागने लगे। जब बकरा मालिक ने चोरी होते देखा तो तुरंत आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी। लाठी-डंडे से लैस ग्रामीणों ने मोहनपुर गांव में कार को घेर लिया। भीड़ को आता देख चोर कार छोड़कर भाग निकले। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी। घटना की सूचना पर दरिमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त कार रायगढ़ की है और दो महीने पहले राम सिंह नामक व्यक्ति ने इसे सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगारी से खरीदा था। राम सिंह ने पुलिस को बताया कि कुछ युवकों ने मैनपाट जाने के बहाने कार किराए पर ली थी।पुलिस ने कार जब्त कर ली है और चोरों की तलाश जारी है। वहीं, आगजनी व तोड़फोड़ के मामले में भी जांच की जा रही है।
थाना रघुनाथनग़र में मुख्य आरोपी समेत हुए थे चार गिरफ्तार, तीन बकरियां की गई थी बरामद
सरगुजा जिले के रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के बटवाही खासपारा में बकरी चोरी के एक मामले में पुलिस ने 10 फरवरी 2025 को एक युवक, दो नाबालिग और एक खरीददार को गिरफ्तार किया था।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी गई बकरियों, एक मोटरसाइकिल, नकद रुपये और ताला तोड़ने के औजार बरामद किए थे। बटवाही खासपारा निवासी अली हुसैन ने 8 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि 7-8 फरवरी की रात अज्ञात चोर उसके घर से तीन बकरियां चोरी कर ले गए। पुलिस ने अपराध क्रमांक 32/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
बलरामपुर जिले के राजपुर थाना में लग्जरी वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगा बकरी चोरी करने वाले हुए थे गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में लग्जरी कार में घूम – घूमकर ग्रामीण क्षेत्रों से बकरी चोरी करने वाले चोरों की सूचना पुलिस को मिली थी। आरोपी लग्जरी वाहन में घुम कर बकरी चोरी करते थे सूचना पर राजपुर थाना प्रभारी कुमार चन्दन सिंह के द्वारा रात्रि गस्त के दौरान आरोपियों के गाड़ी का पीछा किया गया था। पुलिस को देख आरोपी गाड़ी छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गए थे। पुलिस को लग्जरी कार से दो फर्जी नंबर प्लेट मिले थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
इस मामले में पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई और पूरे मामले की जानकारी प्राप्त करने राजपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाई।