

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र में मूंगफली खाने को लेकर रिश्तेदारों के बीच हुए विवाद में दर्दनाक घटना घटी। आरोपियों ने पिता-पुत्र पर बोलेरो चढ़ा दी, जिसमें त्रिवेणी रवि (41) और उनके बड़े बेटे राजा बाबू (21) की मौके पर मौत हो गई, जबकि छोटा बेटा करण रवि (16) गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना 22 सितंबर की रात लगभग 11 बजे नकना चौक के पास हुई। तिवरागुड़ी निवासी त्रिवेणी रवि और उनके बेटे अपने खेत से लौट रहे थे, तभी नर्मदा सोनवानी और उसके बेटे बोलेरो में सवार होकर उन पर चढ़ गए। परिजनों के अनुसार, पहले दोनों पक्षों ने खेत में मूंगफली खाने को लेकर विवाद किया, जिसमें मारपीट भी हुई थी।इससे पहले रामानुजनगर थाने में भी दोनों परिवारों के बीच तकरार हुई थी। हालांकि, पुलिस के कथित रूप से अनसुनी करने के बाद आरोपी रात में फिर से हमला करने पहुंचे।गंभीर रूप से घायल करण रवि को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर रामानुजनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।






















