

सूरजपुर। सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र समेत सूरजपुर जिले के कई इलाकों में हाथियों का डेरा जमने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। फसल नुकसान और जनहानि की आशंका ने लोगों की नींद उड़ा दी है।सूरजपुर जिले में जहां लगातार बारिश आफत बनी हुई है, वहीं अब हाथियों की आमद ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के टुकुडांड–मसगा मार्ग पर हाथियों का दल सड़क किनारे जंगल में डेरा डाले हुए है।

दो गांवों के बीच रास्ता बंद
दुर्घटना की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों और वन विभाग ने मिलकर इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया है। दो गांवों को जोड़ने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर चेतावनी जारी कर दी गई है।ग्रामीणों को सचेत रहने वन विभाग लगातार मुनादी करा रहा है। लोगों को जंगल की ओर न जाने और सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है।
कई इलाकों में हाथियों का डेरा
गौरतलब है कि सूरजपुर वनमंडल के घुई, रामानुजनगर, बिहारपुर सहित कई क्षेत्रों में हाथियों का दल सक्रिय है। हाथियों के डर से ग्रामीण फसल नुकसान और जनहानि की आशंका से सहमे हुए हैं।






















