

लखनपुर/ प्रिंस सोनी: लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमगरा कला, गुमगरा खुर्द, कटकोना, परसोडीकला, बिनकरा, पूहपुटरा सहित आसपास के इलाकों में अवैध कोयला तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। बताया जा रहा है कि अमेरा खदान और रेहर खदान से बाइक गैंग के माध्यम से अवैध रूप से कोयले का परिवहन कर इसे ईंट भट्टों में खपाया जा रहा है।
गुमगरा कला में एक स्व-सहायता समूह के नाम पर संचालित ईंट भट्ठे में बड़ी मात्रा में अवैध कोयले का उपयोग किया जा रहा है। कोयला बोरी में भरकर भट्ठे में रखा गया है, जिसे ईंट पकाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई ठोस प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से तस्करों के हौसले बुलंद हैं।
वहीं गुमगरा खुर्द में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। यहां कई अवैध ईंट भट्टों का संचालन किया जा रहा है और घरों में बड़ी मात्रा में अवैध कोयले का भंडारण किया गया है। बरतीपारा क्षेत्र में शिवनंदन नामक व्यक्ति द्वारा ईंट भट्ठा संचालित किए जाने की जानकारी सामने आई है, जबकि विशाल नामक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में अवैध कोयला जमा होने की बात कही जा रही है। गांव के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह अवैध भंडारण होने की सूचना है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन सख्त कार्रवाई करे तो क्षेत्र में करोड़ों रुपये के अवैध कोयला कारोबार और बड़े पैमाने पर भंडारण का खुलासा हो सकता है। फिलहाल प्रशासन की चुप्पी को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है।






















