कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बैकुंठपुर के बचरापोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत बड़े साल्ही गांव में एक दामाद ने अपने ही ससुराल में बम फेंककर भयावह वारदात को अंजाम दिया। इस विस्फोट में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सास गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी दामाद सोमवार देर रात अपने ससुराल पहुंचा और सो रहे ससुर को खाट पर रस्सी से बांध दिया। इसके बाद उसने ससुराल में बम फेंका, जिससे तेज धमाका हुआ और पूरा घर हिल गया। धमाके में ससुर की मौके पर मौत हो गई, जबकि सास गंभीर रूप से झुलस गईं।

ग्रामीणों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के घरों की दीवारें तक कांप उठीं। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, बचरापोड़ी पुलिस चौकी और बैकुंठपुर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दामाद की तलाश तेज कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि विस्फोट में इस्तेमाल किए गए बम के प्रकार और स्रोत का पता लगाया जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!