अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी। बलरामपुर जिला के हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग सामरी के अधीनस्थ आदित्य चिकित्सालय में सरकारी दवा वितरण किए जाने के बाद मरीजों सहित स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज करते हुए यहां के व्यवस्था पर सवाल खड़ा दिया हैं. जिसके बाद से सामरी सहित बलरामपुर जिला में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा हैं की एक मरीज अपने ईलाज के लिए आदित्य चिकित्सालय पहुचे हुवे थे. जिन्होंने नियम के साथ बकायदा पर्चा बनवाया जिसके बाद वहाँ पदस्थ हिंडालको के डॉ ने पर्चे में दवाई लिखा जिस दवा को मरीज ने प्राप्त करने के बाद देखा की यह सरकारी व एक्सपायरी दवा हैं. और इस पर तुरंत आपत्ति जाता दी। इस मामले की जानकारी तहसीलदार सामरी शशिकांत दुबे को लगते ही उन्होंने तत्काल आदित्य चिकित्सालय पहुंचकर परिस्थितियों को देखा कर उक्त मामलें पर कार्यवाही शुरू कर दिया हैं। जहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंच चुकी हैं। भारी बवाल के कारण सामरी थाना से पुलिस कर्मी भी उपस्थित हैं। प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज को ईलाज के बाद सरकारी अस्पताल के लिए आईं दवाएं मिलने से अधिकारी भी चौंक गए।

स्थानीय लोगों का मानना हैं की औषधि विभाग और प्रशासन की टीम को यह पता लगाना महत्वपूर्ण हो चूका हैं कि प्राइवेट हॉस्पिटल में सरकारी दवाएं कैसे पहुंचीं। इस पर बारीकी से जाँच की जाए तब जाकर किन-किन वर्गों की इस काले कारनामें में संलिप्तता हैं इसका खुलासा हो पाएगा।

आदित्य चिकित्सालय पहुचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी से डाक्टरो की टीम में डॉ राकेश ठाकुर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी जाँच में जुट कर सरकारी दवाईयों का मिलान करना प्रारम्भ कर दिया हैं। जहाँ और भी सरकारी दवाईया मिली हैं जिसकी जप्ती कार्यवाही की जा रही हैं।

वहीं सवाल यह भी खड़े हो रहें हैं की स्वास्थ्य विभाग के मुख्य स्टोर से यह दवाएं निजी हॉस्पिटल को बेची गई थीं या फिर किसी स्वास्थ्य केंद्र के फार्मेसिस्ट ने सरकारी दवाओं को थोक भाव में बेच दिया. इसके लिए बैच नंबर से जांच शुरू की जानी चाहिए। जानकारों के अनुसार इसके पूर्व के कई प्रदेशो में देखा गया हैं की निजी अस्पताल में सरकारी दवाएं बरामद होने के बाद संचालक समेत अन्य दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

उक्त मामले में बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा रिपोर्ट आएगी,बात हुई है मेरी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं समाचार लिखे जाने तक जांच कार्यवाही आदित्य चिकित्सालय सामरी में जारी हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!