गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। यह घटना पांडुका थाना क्षेत्र के कोपरा गांव की है, जहां 26 जुलाई की रात चुम्मन साहू नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।शुरुआत में यह मौत सामान्य मानी जा रही थी, लेकिन चुम्मन के परिजनों को उसकी पत्नी प्रतिमा पर शक था। उन्होंने सोमवार को पांडुका थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

पुलिस पूछताछ में प्रतिमा ने कबूल किया कि उसका नगर के दौलत पटेल नामक युवक से प्रेम संबंध था। कुछ महीने पहले चुम्मन ने अपनी पत्नी को दौलत के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया था। इसके बाद से दंपति के बीच लगातार झगड़े होते रहे इन्हीं झगड़ों से तंग आकर प्रतिमा और दौलत ने चुम्मन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 26 जुलाई की रात दोनों ने मिलकर तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। प्रतिमा ने चुम्मन की मौत को अत्यधिक शराब पीने से हुई बताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच ने उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!