छत्तीसगढ़ के राशन कार्डधारियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने CG Ration Card KYC 2025 की समय सीमा बढ़ा दी है। अब लाभुक 30 नवंबर 2025 तक अपना सत्यापन करा सकते हैं। खाद्य विभाग ने यह फैसला उन लाखों कार्डधारकों के हित में लिया है, जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है।

राजधानी रायपुर में स्थिति चिंताजनक है। यहां कुल 22,21,028 राशन कार्डधारक हैं, जिनमें से 18,18,432 लोगों ने अपना E-KYC पूरा कर लिया है। लेकिन अब भी 4,02,596 कार्डधारक ऐसे हैं जिन्होंने सत्यापन नहीं कराया है। खाद्य विभाग ने इन कार्डधारकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी राशन केंद्र पर जाकर अंगूठे का बायोमैट्रिक निशान देकर प्रक्रिया पूरी करें।

KYC पूरी न होने का असर राशन वितरण पर भी दिख रहा है। रायपुर जिले की 61 राशन दुकानों में स्टॉक सप्लाई फिलहाल रोक दी गई है, क्योंकि इन दुकानों में पिछले महीने का अनाज अब तक वितरित नहीं हुआ है। जांच में यह भी सामने आया है कि कई दुकानों के पास पहले से ही सैकड़ों क्विंटल का पुराना स्टॉक बचा हुआ है।

खाद्य संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय सीमा तक CG Ration Card KYC 2025 पूरी नहीं की गई, तो संबंधित राशन कार्ड निष्क्रिय हो सकते हैं और लाभुकों को अगले महीने से राशन वितरण में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!