बेमेतरा हत्या मामला: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां सतनामी समाज के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद नवागढ़ थाना परिसर में मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

मृतक की पहचान टार्जन गायकवाड़ (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम लालपुर का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या की वजह सोशल मीडिया पर विवाद है। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर समाज को अपमानित करने वाली एक पोस्ट को लेकर दोनों के बीच तनातनी हुई थी, जिसके चलते यह वारदात हुई।

हत्या का आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है और वह पास के गांव हरदी का निवासी है। घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजनों और समुदाय के लोगों का कहना है कि आरोपी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से गांव और थाने में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!