
बलरामपुर। जिला मुख्यालय के जीएडी कॉलोनी स्थित ट्रांजिट भवन में बीती रात चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक ही रात में पांच अलग-अलग आवासों के ताले टूटे पाए गए हैं। यह सभी आवास शासकीय कर्मचारियों के हैं, जो वर्तमान में शासकीय कार्यों के चलते बाहर गए हुए थे।
कोतवाली प्रभारी भूपेन्द्र कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जीएडी कॉलोनी के ट्रांजिट भवन में 5 क्वार्टरों के ताले टूटे हैं। सभी आवास शासकीय कर्मचारियों के हैं, जिन्हें सूचना देकर बलरामपुर बुलाया गया है। उनके आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि चोरी में कितना नुकसान हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने विभिन्न कोणों से जांच शुरू कर दी है। कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान हो सके।