बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में ससुर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस निर्मम हत्या को अंजाम देने वाली कोई और नहीं, बल्कि मृतक की बहू और उसका प्रेमी बताया जा रहा युवक है, जो पेशे से संगीत शिक्षक है।

घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक के अंतिम संस्कार से पहले ग्रामीणों ने उसके शरीर पर संदिग्ध चोट के निशान देखे। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरू की, तो पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।

जांच में सामने आया कि बहू के संगीत शिक्षक से अवैध संबंध थे और वह अक्सर संगीत सिखाने के बहाने घर आता-जाता था। दोनों ने मिलकर ससुर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और हत्या को अंजाम दे दिया।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, और उनसे गहन पूछताछ जारी है। ग्रामीणों की सतर्कता और समय पर पुलिस को सूचना देने से एक संगीन अपराध का पर्दाफाश हो सका।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!