

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रामचंद्रपुर पुलिस ने ग्राम कालिकापुर में फरसा से भाभी पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को ग्राम कालिकापुर निवासी सुरजी देवी (उम्र 35 वर्ष) ने थाना रामचंद्रपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति की मृत्यु दो वर्ष पूर्व हो चुकी है और उसके पाँच बच्चे हैं। उसके बेटे की शादी के बाद संतान न होने के कारण वह अपने घर में पूजा-पाठ करा रही थी।
इसी दौरान उसका देवर मनीष भुइया वहां पहुँचा और पूजा कराने पर आपत्ति जताने लगा। उसने गाली-गलौज करते हुए प्रार्थीया के बेटे से मारपीट शुरू कर दी। जब सुरजी देवी बीच-बचाव करने गई, तो आरोपी ने उसे पत्नी बनाकर रखने की बात कहते हुए फरसा से हमला कर दिया, जिससे उसके माथे पर गंभीर चोट आई।
प्रार्थीया की शिकायत पर थाना रामचंद्रपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 35/2025 धारा 296, 115, 351(3), 118(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी मनीष भुइया पिता विशुन देव (40 वर्ष), निवासी ग्राम कालिकापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया।






















