सूरजपुर: जनपद पंचायत प्रतापपुर के सभा कक्ष में कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं जिला पंचायत सीईओ  विजेन्द्र सिंह पाटले की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रतापपुर विकासखंड के चयनित सभी 110 ग्रामों के सचिवों एवं सरपंचों के साथ विलेज एक्शन प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई।

कलेक्टर ने  स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्ययोजना तैयार करते समय शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेयजल, स्वच्छता, पोषण, रोजगार, महिला एवं बाल कल्याण सहित अन्य आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के मंच से ग्रामीणजनों की समस्याओं तथा आवश्यकताओं को दर्ज कर उन्हें विलेज एक्शन प्लान का अभिन्न हिस्सा बनाया जाना आवश्यक है।इसके अतिरिक्त निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक सचिव सुनिश्चित करें कि उनकी ग्राम पंचायत में योजनाओं का समन्वित क्रियान्वयन हो तथा ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर समग्र विकास को गति देना है, जिसके लिए सभी विभागों का सहयोग तथा ग्रामवासियों की सहभागिता अनिवार्य है। इसके अलावा इस दौरान कलेक्टर ने जिले के सभी ग्राम सभाओं में प्रस्तावों के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे के डाटा का प्रकाशन कर ग्राम सभा में पढ़कर सुनाने, एग्रीस्टेक पंजीयन की जानकारी उपलब्ध कराने एवं गिरदावरी से संबंधित जानकारी का वाचन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर  एस. जयवर्धन ने सभी एसडीएम को इन बिंदुओं का पालन सख्ती से सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!