


मध्य प्रदेश : कांग्रेस को लेकर दिल्ली में पार्टी की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और संगठनात्मक गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एमपी कांग्रेस की वर्तमान स्थिति, भविष्य की रणनीति और जनाधार को मजबूत करने को लेकर गहन मंथन हुआ।
बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और जनता से सीधा जुड़ाव बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात और स्थानीय मुद्दों पर फीडबैक लिया। खासतौर पर युवा, किसान, दलित, आदिवासी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े सवालों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। नेतृत्व का मानना है कि इन वर्गों की समस्याओं को मजबूती से उठाकर ही पार्टी दोबारा भरोसा हासिल कर सकती है।
इसके साथ ही कांग्रेस को अलग-अलग सामाजिक वर्गों के लिए पृथक रणनीति तैयार करने को कहा गया है, ताकि संगठन को नई दिशा दी जा सके और आने वाली राजनीतिक चुनौतियों का मजबूती से सामना किया जा सके।
इस अहम बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी शामिल हुए। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में हरीश चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक मजबूत संगठन और प्रभावी विपक्ष के रूप में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान, युवा, महिलाएं और छात्र सहित हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है और कांग्रेस आने वाले दिनों में उनके हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएगी।































